सिर्फ सुरक्षा नहीं, गरीबों की भूख-प्यास भी मिटाएगी गोरखपुर पुलिस

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर की पुलिस ने जो मानवता की मुहिम शुरू की है उससे न सिर्फ जरूरतमंदों की सहायता हो पाएगी बल्कि जनता और पुलिस के बीच के फासले भी कम हो जाएंगे। गोरखपुर में अब जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा।

गोरखपुर पुलिस की पहल

गोरखपुर पुलिस के प्रयास से जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए धर्मशाला बाजार में सेवा केंद्र की स्थापना की गई है। सामाजिक सरोकार रखने वालों से मदद लेकर इस सेवा केंद्र की स्थापना की गई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि निर्धारित जगह होने से जरूरतमंदों की मदद करने वालों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

डॉक्टर करेंगे इलाज और दर्जी सिलेंगे कपड़े

धर्मशाला ओवरब्रिज के नीचे खाली पड़ी जमीन पर सेवा केंद्र का निर्माण कराया गया है। पुल के नीचे की जगह को टिनशेड से घेरकर अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं।धर्मशाला पुलिस चौकी पर तैनात एसआई प्रमोद सिंह और सिपाहियों की अगुवाई में बने इस सेवा केंद्र में सुबह से लेकर शाम तक एक डॉक्टर बैठेंगे। यही नहीं, शहर के नामी नर्सिंग होम से जुड़े डॉक्टर अपनी सुविधा के अनुसार इस सेवा केंद्र के लिए समय निकालेंगे।

दवाओं की व्यवस्था शहर के व्यापारियों के जिम्मे

जानकारी के मुताबिक, सेवा केंद्र पर दवाओं की व्यवस्था शहर के व्यापारियों की मदद से की जाएगी। कोई बड़ी समस्या होने पर मरीजों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भी एडमिट कराया जाएगा।

Also Read : यूपी पुलिस से मदद चाहिए तो ये ‘रेटलिस्ट’ साथ लेकर जाना

इतना ही नहीं, जरूरतमंदों को कपड़े और भोजन के लिए लोगों से स्वैच्छिक सहयोग लिया जाएगा। साथ ही लोगों के सहयोग से मिले कपड़ों को दुरुस्त करने, साफ-सफाई करने और उनकी सिलाई करने के लिए दर्जी सहित अन्य व्यवस्था की मुहैया होगी।

इस संबंध में धर्मशाला चौकी इंजार्ज प्रमोद सिंह का कहना है कि केंद्र की स्थापना पुलिस कर्मचारियों और जनता के सहयोग से की गई है। इसमें जरूरतमंदों के लिए कपड़े, भोजन और दवाओं की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

आप भी कर सकते हैं मदद

शहर में गरीब, असहाय और मानसिक रोगियों की मदद करने वालों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। लेकिन सेवा केंद्र की स्थापना से लोग आसानी से अपनी मदद पहुंचा सकेंगे। कई बार लोग अपने पुराने कपड़े, खाने-पीने का सामान लेकर परेशान हो जाते हैं और सही जगह नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में धर्मशाला बाजार में खुले इस सेवा केंद्र के जरिए लोगों असहाय लोगों की मदद कर पाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More