भारतीय वायदा बाजार में नई ऊंचाई पर सोना, चांदी भी उछली

आर्थिक मंदी की आशंकाओं से महंगी धातुओं के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी

0

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार में Gold का भाव फिर नई ऊंचाई पर चला गया। एमसीएक्स पर आरंभिक कारोबार के दौरान 45,724 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है।

मजबूत वैश्विक संकेतों से Gold और चांदी में जोरदार उछाल आया है।

Gold का भाव कॉमेक्स पर सात साल के शिखर पर

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन Gold में तेजी का सिलसिला जारी रहा। Gold का भाव कॉमेक्स पर सात साल के शिखर पर चला गया है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर Gold के जून अनुबंध में आरंभिक कारोबार के दौरान सुबह 10.18 बजे पिछले सत्र से 1,515 रुपये यानी 3.47 फीसदी की तेजी के साथ 45,237 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि Gold का भाव जून अनुबंध में सुबह नौ बजे 4,400 रुपये पर खुला और 45,724 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला।

यह भी पढ़ें: आम्रपाली-निरहुआ का Hot Bhojpuri Song सोशल मीडिया पर वायरल 

महंगी धातुओं के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू बाजार में Gold में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि Gold में आगे भी तेजी बनी रहेगी क्योंकि आर्थिक मंदी की आशंकाओं से महंगी धातुओं के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी बनी रहेगी।

एमसीएक्स पर चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 2052 रुपये की तेजी के साथ 43,275 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 42,871 रुपये पर खुला और 43,532 रुपये प्रति किलो तक उछला।

कॉमेक्स पर Gold 1,749.10 डॉलर प्रति औंस तक उछला

उधर, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर मंगलवार को Gold का भाव 1,742.20 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि 18 अक्टूबर के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है जब सोने का भाव कॉमेक्स पर सोना 1,749.10 डॉलर प्रति औंस तक उछला था।

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि निवेश के सबसे सुरक्षित साधन के रूप में सोने को देखा जाता है लिहाजा सोने में जोरदार तेजी देखी जा रही है।

बुलियन में अभी फंडामेंटल्स मजबूत

उन्होंने बताया कि एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट होल्डिंग बीते सप्ताह शुक्रवार को 0.70 फीसदी बढ़कर 9,78.99 टन हो गया जोकि बीते तीन साल का सबसे ऊंचा स्तर है। उन्होंने कहा कि बुलियन में अभी फंडामेंटल्स मजबूत है।

कॉमेक्स पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 17.80 डॉलर की तेजी के साथ 1,711.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 1,742.0 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि बीते साढ़े सात साल के बाद का सबसे उंचा स्तर है।

वायदा बाजार में जून तक 50,000 रुपये पार करने की संभावना

कॉमेक्स पर चांदी के मई अनुबंध मंे पिछले सत्र से 2.56 फीसदी की तेजी के साथ 15.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

बाजार के जानकार बताते हैं कि सोना इस साल 2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू सकता है। वहीं, भारतीय वायदा बाजार में जून तक 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार करने की संभावना जताई जा रही है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

यह भी पढ़ें: आम्रपाली दुबे ने क्यों किया निरहुआ को नाराज, देखें वीडियो

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More