कोविड-19 : वैश्विक आंकड़ा 46 लाख के पार

चीन में महामारी की रोकथाम व नियंत्रण की स्थिति बेहतर

0
न्यूयॉर्क : कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक Global आंकड़ा 46 लाख से अधिक हो गया है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर Global मरने वालों की संख्या भी तीन लाख दस हजार से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी।

Global : 46 लाख लोग संक्रमित

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा शनिवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, “स्थानीय समयानुसार (1932 जीएमटी) दोपहर 3.32 तक दुनिया (Global) भर में कुल 46 लाख 05 हजार 673 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से Global मरने वालो की संख्या 3 लाख 10 हजार 180 रही।”

अमेरिका में कुल 88 हजार मौतें

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 88 हजार 230 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 14 लाख 56 हजार 29 मामले दर्ज किए गए हैं।

सीएसएसई के डेटा के अनुसार, रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली और ब्राजील उन अन्य देशों में शामिल हैं, जहां कोविड-19 संक्रमण के 2 लाख से अधिक मामले दर्ज हुए हैं।

ब्रिटेन दूसरे स्थान पर

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 34 हजार 78 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है।

महामारी के चलते हुई दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 31 हजार 610 मौतों के साथ इटली, 27 हजार 532 मौतों के साथ फ्रांस, 27 हजार 495 मौतों के साथ स्पेन और 14 हजार 817 मौतों के साथ ब्राजील शामिल हैं।

चीन के महामारी मुकाबले की प्रशंसा

वर्तमान में चीन में महामारी की रोकथाम व नियंत्रण की स्थिति बेहतर हो रही है। चीन महामारी के मुकाबले में अंतरराष्ट्रीय सहयोग बढ़ाते हुए विश्व के विभिन्न देशों के साथ चीन के अनुभवों को साझा करता है। इसके प्रति चीन-यूरोप फोरम के संस्थापक यानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों के फ्रांसीसी विशेषज्ञ डेविड गोसेट ने प्रशंसा की। डेविड गोसेट ने सीएमजी से साक्षात्कार में कहा कि चीन सरकार ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में Global योगदान दिया और महामारी के मुकाबले के दौरान चीन की सरकार व जनता की अथक कोशिश की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें: बीएसएफ जवान ने 3 साथियों की हत्या कर खुद को मारी गोली

यह भी पढ़ें: केजरीवाल को था भरोसा, गर्मी में खत्म हो जाएगा कोरोना

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More