Father’s Day 2019 : ये हैं राजनीतिक दुनिया के ‘डैडी कूल’ जिन्होंने बदले पिता के रूप

0

बदलते वक्त के साथ पिताओं के रूप भी बदले हैं। अब वह बच्चों के अभिभावक ही नहीं बल्कि उनके दोस्त भी हैं। वे अपने बच्चों की हर उस जिम्मेदारी को निभा रहें हैं जो कभी केवल मांओं की समझी जाती थी।

इसमें सियासी दुनिया के कई दिग्गज भी शामिल हैं जो तमाम व्यस्तताओं के बावजूद अपने परिवार और बच्चों के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं।

प्रिंस विलियम-

ब्रिटिश शाही खानदान के प्रिंस विलियम अक्सर अपनी पत्नी केट मिडलटन और बच्चों के साथ खुशनुमा पल बिताते नजर आतें हैं। प्रिंस के तीन बच्चें हैं जिनमें दो लड़के और एक लड़की हैं।

बराक ओबामा-

बात अगर ऐसे पिताओं की हो रही है जो राजनीति के मैदान में दमदार पारी खेलने के साथ-साथ घरेलू जिम्मेदारियों का भी बखूबी निर्वाह करते हैं तो इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति वाले बराक ओबामा को भला कैसे भूला जिन्होंने राजनीति और घर के बीच तालमेल का उम्दा उदाहरण पेश किया।

कई ऐसे मौके आए जब ओबामा अपनी पत्नी मिशेल और बेटियां – मालिया और साशा के साथ बेतकल्लुफ अंदाज में नजर आए और पिता के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों के बारे में भी खुलकर बोले।

क्लार्क गेफार्ड-

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न के पार्टनर क्लार्क गेफार्ड हालांकि सीधे तौर पर राजनीति से नहीं जुड़े है लेकिन उनके सहयोग के बिना जेसिंडा इस मुकाम पर शायद ही होतीं।

पीएम पद पर रहते हुए जेसिंडा ने बीते साल बेटी नीव को जन्म दिया था। मातृत्व अवकाश के बाद जब वह काम पर लौटीं तो क्लार्क ने ही बेटी का पूरा ख्याल रखा।

डोनाल्ड ट्रम्प-

सियासी व्‍यस्तताओं के बीच अपने बच्‍चों का ख्‍याल रखने वाले पिताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पीछे नहीं हैं।

भले ही उनका व्‍यक्तिगत जीवन विवादों में रहा हों पर यह पुरानी तस्‍वीर बताती है क‍ि बच्‍चों के साथ वक्‍त बिताने के लिए वह भी समय निकाल ही लिया करते थे।

इसके अलावा वह अपनी नातिन के साथ भी वक्त गुजारते है। सोशल मीडिया पर आए दिन वह अपनी नातिन के साथ तस्वीरें साझा करते हैं।

यह भी पढ़ें: इन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की बेगम हैं बेहद खूबसूरत, तस्वीरें देखकर रह जाएंगे दंग

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस नहीं बनना चाहतीं थी दबंग गर्ल, इनके कहने पर की बॉलीवुड में एंट्री

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More