लखनऊ महोत्सव में बेकाबू गुरु रंधावा के फैन, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

0

‘हाय रे हाय..नखरा तेरा नी’ गाना सुनते ही जहां लोग झूमना शुरू कर देते हैं, तो वहीँ गुरु रंधावा को न देख पाने की ललक में आक्रामक भी हो जाते हैं। यह साफ़ देखने को मिला है लखनऊ महोत्सव के समापन समारोह में, जिसमें मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने अपनी प्रस्तुतु दी।

सही तरह से सुरक्षा व्यवस्था न हो पाने से आलम कुछ यूँ था कि रंधावा की लाइव परफार्मेंस देखने के लिए दर्शक बेकाबू हो गए। लोग मीडिया सेल की ओर जाने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद हंगामा हुआ और भीड़ ने मीडिया सेल में तोड़फोड़ मचा दी।

अव्यवस्था आयी सामने

कुछ ही देर बाद हालत कुछ ऐसी हो गयी कि सुरक्षाकर्मियों ने कार्यक्रम लगभग एक घंटे बाद ही बंद करवा दिया और सुरक्षा का घेरा बनाकर गुरु रंधावा को बाहर निकाला। रंघावा को देखने के लिए शाम से ही दर्शकों की संख्या सांस्कृतिक पंडाल की ओर पहुंचने लगी थी। ऐसा भी माना जा रहा है कि लखनऊ महोत्स्व में तैनात पूरा पुलिस का अमला प्रशासनिक अधिकारियों और उनके परिवारों की आवभगत में जुटा रहा। जिसकी वजह से अव्यवस्था सामने आयी।

इतना ही नहीं भीड़ इस कदर बेकाबू हो गयी कि शो देखने के लिए पंडाल में बैठी लड़कियों और महिलाओं के साथ जमकर शोहदों ने जम कर छेड़खानी की।

भीड़ परिवार के साथ आए मासूम बच्चे बिलखते रहे। लोगों ने सांस्कृतिक पंडाल के चारों ओर लगा पर्दा तक फाड़ डाला। भीड़ के बेकाबू होने के बाद वहां भगदड़ मच गयी, जिससे कई दर्शक चोटिल हुए, एक व्यक्ति का हाथ ही टूट गया।

मीडियाकर्मियों के साथ भी हुई अभद्रता

बिगड़ते हालत को देखते हुए गुरु रंधावा का शो कवर करने पहुंचे मीडिया कर्मियों के साथ ही वहां जमकर अभद्रता हुई. पंडाल में घुसने के लिए जब भीड़ ने वीआईपी गेट के अलावा मीडिया सेंटर के रास्ते घुसने की कोशिश की तो मीडियाकर्मी पुलिस को इन्हें रोकने के लिए कहते रहे, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। भीड़ इस कदर गुस्से में आ गयी थी कि महोत्सव में आये दर्शकों ने मीडिया सेंटर ही तोड़ दिया। बड़ी मुश्किल से मीडियाकर्मियों को वहां से निकला गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More