तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा, 116 सीटों पर 23 अप्रैल को होगा मतदान

0

लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान समाप्त हो गया है। विभिन्‍न राजनीतिक दल मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया है। 13 राज्‍यों और दो केन्‍द्र शासित प्रदेशों की 116 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल मतदान होना है।

मंगलवार को डाले जाएंगे वोट-

13 राज्‍यों और दो केन्‍द्र शासित प्रदेशों से लोकसभा के 116 क्षेत्रों में मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। गुजरात के सभी 26, केरल के 20, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक के 14-14, उत्‍तर प्रदेश के 10, छत्‍तीसगढ़ के सात, ओडिसा के छह, बिहार और पश्चिम बंगाल के पांच-पांच, असम के चार, गोवा के सभी दो, जम्‍मू-कश्‍मीर, दादरा-नगर हवेली, दमण और दीव तथा त्रिपुरा की लोकसभा की एक-एक सीट के लिए मतदान कराया जाएगा।

UP में इन निर्वाचन क्षेत्रों में डाले जाएंगे वोट-

उत्‍तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मुरादाबाद, संभल, रामपुर, फिरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला, बरेली और पीलीभीत निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को वोट डाले जाएंगे।

बता दें कि वोटिंग होने के 48 घंटे पहले के समय को साइलेंस पीरियड कहते हैं। इस दौरान किसी भी प्रकार के चुनावी प्रचार पर पाबंदी होती है।

यह भी पढ़ें: गहराया टोटी विवाद, अखिलेश यादव ने कहा – उनका चिलम खोजूंगा

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections Phase 2 : रजनीकांत और कमल हासन सहित कई सितारों ने डाला वोट

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More