कम बारिश से जबलपुर संकट में , लगी 144 धारा

0

मध्य प्रदेश में कम बारिश के कारण संकट के बादल गहराने लगे हैं, जिसके मद्देनजर जबलपुर में नर्मदा नदी पर बरगी बांध की नहरों और उसके अधीन आने वाले (कमांड) क्षेत्र में हालात को बेकाबू होने से रोकने के लिए प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक धारा 144 (1) लागू करने का आदेश जारी किया है।

144 (1) के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

जिला दण्डाधिकारी एवं जिलाधिकारी महेशचंद्र चौधरी ने कम वर्षा की स्थिति को देखते हुए सोमवार को बरगी बांध की नहरों के पानी का सदुपयोग सुनिश्चित करने व नहर एवं कमांड क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (1) के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।

read more :  डॉ. राधाकृष्णन : एक शिक्षक जिसने जलाई ‘शिक्षा की मशाल’

चाकू, छुरी इत्यादि लेकर जाना व प्रदर्शन प्रतिबंधित

इस प्रतिबंधात्मक आदेश में कहा गया है कि नहर एवं कमांड क्षेत्र में चार या चार से अधिक व्यक्ति समूह अथवा झुंड बनाकर एकत्रित नहीं हो सकेंगे तथा नहर एवं कमांड क्षेत्र के आसपास किसी भी प्रकार के हथियारों, चाकू, छुरी इत्यादि लेकर जाना व प्रदर्शन प्रतिबंधित है।

read more :  शिक्षक दिवस विशेष : पढे़गा इंडिया तभी तो बढे़गा इंडिया

ताकि पानी का दुरुपयोग न हो …

प्रतिबंधात्मक आदेश में आगे कहा गया कि किसी भी व्यक्ति या समूह द्वारा नहरों में किसी भी प्रकार की तोड़-फोड़ नहीं की जाएगी और किसी भी प्रकार से नहरों को नुकसान भी नहीं पहुंचाया जाएगा। आदेश में सिंचाई हेतु उपलब होने वाले पानी को अनावश्यक रूप से एकत्रित करने पर भी रोक लगाई गई है ताकि पानी का दुरुपयोग न हो ।

read more :  फरुर्खाबाद में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुईं मौतें : प्रमुख सचिव

बांध तीन से 15 क्यूबिक मीटर तक खाली

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना के मुख्य अभियंता के प्रतिवेदन के आधार पर जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी यह प्रतिबंधात्मक आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। ज्ञात हो कि राज्य के 17 प्रमुख बांध अभी तक अपने उच्चतम जलस्तर को हासिल नहीं कर पाए हैं। यह बांध तीन से 15 क्यूबिक मीटर तक खाली हैं। वहीं राज्य की बारिश की स्थिति पर नजर दौड़ाएं तो पता चलता है कि लगभग साठ फीसदी अब भी औसत से कम बारिश के दायरे में हैं।

20 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य वर्षा दर्ज हुई

इस वर्ष मानसून में एक जून से चार सितंबर तक प्रदेश के 51 जिलों में से 20 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिलों की संख्या 31 है। अभी तक सामान्य औसत वर्षा 617.5 मिमी दर्ज की गई है जबकि प्रदेश की सामान्य औसत वर्षा 793.8 मिमी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More