‘Howdy Modi’ कार्यक्रम में PM मोदी संग राष्ट्रपति ट्रंप की होगी जुगलबंदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सम्मान जनक और एतिहासिक उपलब्धि भारत के नाम दर्ज करवाने वाले हैं। दरअसल, अमेरिका में 22 सितंबर को आयोजित होने वाले ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल होंगे और इंडो-अमेरिकी नागरिकों को सम्बोधित करेंगे। इस बात की पुष्टि व्हाईट हाउस ने कर दी है।

22 सितम्बर को अमेरिका में आयोजित होगा ‘हाउडी मोदी

अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में 22 सितंबर को होने वाली ‘हाउडी मोदी’ रैली ऐतिहासिक होगी क्योंकि इतिहास में यह पहली बार है जब भारतीय समुदाय के 50 हजार से ज्यादा लोगों को दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के नेता एक साथ संबोधित करेंगे।

एतिहासिक होगा ये कार्यक्रम :

पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की इस जुगलबंदी से पड़ोसी देश पाकिस्तान को भी करारा झटका लगेगा, जो कश्मीर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति से मध्यस्थता की रट लगा रहा है।

यह भी पढ़ें: UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताई प्रसन्नता:

वहीं पीएम मोदी में सोमवार को ट्वीट के जरिये अमेरिकी राष्ट्रपति के ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर प्रसन्नता जताते हुए लिखा, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति का यह फैसला भारत और अमेरिका के बीच खास दोस्ती का संकेत है।’ पीएम ने ट्वीट में कहा कि ह्यूस्टन में मेरे साथ अमेरिकी राष्ट्रपति का मौजूद होना अमेरिकी समाज और अर्थव्यवस्था में भारतीय समुदाय के योगदान को मान्यता देता है। उन्होंने कहा कि 22 को ह्यूस्टन में आयोजित कम्युनिटी प्रोग्राम में डॉनल्ड ट्रंप भी होंगे, इससे काफी खुश हूं। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काफी उत्साहित हूं।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More