लॉकडाउन से प्रदूषण पर कसा शिकंजा, सांस लेने लायक बनी दिल्ली की हवा

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 58 यानी 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज किया गया, और असमान साफ है।

0

कोरोनो वायरस के प्रकोप के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता में भारी सुधार हुआ है। delhi air देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 58 यानी ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज किया गया, और असमान साफ है।

सरकारी मौसम अनुमान प्रणाली सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग (सफर) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक सोमवार को ‘संतोषजनक’ रिकार्ड किया गया, जो मंगलवार को ‘अच्छी’ श्रेणी में हो जाएगा।

यह भी पढ़ें :  लॉकडाउन में पुलिसकर्मी किसी से दुर्व्यवहार न करें : दीपक कुमार

delhi air : साफ रहेगा आसमान-

सफर ने कहा, ‘पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में बारिश में कम उत्सर्जन के साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक ने बेहतरी में योगदान दिया है।’ मौसम कार्यालय ने कहा है कि दिनभर तेज हवाओं के साथ आसमान साफ रहेगा।

आईएमडी के अनुसार, दिन का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

सफर ने कहा, “पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में बारिश में कम उत्सर्जन के साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक ने बेहतरी में योगदान दिया है।”

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सांस लेना हुआ आसान, वायु गुणवत्ता सुधरा

यह भी पढ़ें: दिल्ली : विदेशी की रिहाई के बदले 2 करोड़ वसूलने के मामले में 2 गिरफ्तार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More