थानेदार बनते ही दारोगा ने किया घिनौना कांड, एसपी ने छीन ली थानेदारी और अब मिली ये सजा…

ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है.

0

अमरोहा जिले में थानेदार (Daroga) का घूस मांगने का एक ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए दारोगा (Daroga) को निलंबित कर दिया है. दारोगा हमबीर सिंह को पहली बार थाने का इंचार्ज बनाया गया था. ऑडियो वायरल होने के बाद निलंबन की कार्रवाई के साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं.

इस बार पांच में देख लीजिए अगली बार जो कहेंगे वो होगा

आपको बता दें कि, थानेदार (Daroga) हमबीर सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो किसी से विवेचना के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. हमबीर सिंह कह रहे हैं कि, जो विवेचना कर रहा है उसे देने हैं तो 10 हजार रुपये करवा दो, बाकी मामला देख लेंगे. जिसपर दूसरी तरफ फोन पर मौजूद व्यक्ति पांच हजार रुपये देने की बात कर रहा है. युवक कह रहा है कि, इस बार पांच में देख लीजिए बाकी अगली बार दूसरे काम में जो भी कहेंगे वो हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- जब युवक को थप्पड़ जड़ने के बाद जान बचाकर भागीं सीओ साहिबा और भीड़ ने…

पांच हजार में मानने को तैयार नहीं हो रहे थानेदार हमबीर सिंह

जब व्यक्ति दारोगा (Daroga) हमबर सिंह से पांच हजार लेने को कहता है तो हमबीर कहते हैं कि, इतने में कुछ नहीं होगा, क्योंकि जो विवेचना कर रहा है वो नहीं मानेगा. जिसपर व्यक्ति कहता है कि, अगर आप कहें तो मैं अपनी जेब से पांच हजार के अलावा दे सकता हूं लेकिन उनसे (तीसरे आदमी) नहीं कहूंगा देने के लिए.

एसपी ने किया निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

दारोगा (Daroga) कई बार कहते हैं कि, पांच हजार में क्या होगा. 10 करवा दो उससे काम हो जाएगा. फिलहाल ये ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद एसपी ने सख्त कार्रवाई करते हुए थानेदार हमबीर सिंह को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More