कोरोनावायरस का आतंक पूरे विश्व में फैला, लोगबाग डरे

ऐसे फैलता हैं कोरोना वायरस

0

आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस का आतंक फैला हुआ है. लोगबाग इससे बेहद डरे हुए हैं. इसने अबतक सैकड़ों जानें ले ली हैं। चीन में तो यह कहर बनकर टूटा है. इस बाबत काफी जानकारियां सामने आयी हैं.

ऐसे फैलता है कोरोना वायरस

तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस क्या है सबसे पहला सवाल ये लोगों को जहन में आ रहा है. डब्ल्यूएचओ भी इसके लिए कई सारी चेतावनियां जारी कर चुका हैं बल्कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने तो चीन में स्वास्थ्य आपातकाल तक घोष‍ित कर दिया है. यह बीमारी ज्यादा क्राउडेड एरिया में फैल सकती है. जैसे जहां पर ज्यादा लोगों इकठ्ठा हैं. कोरोना वायरस सांस या छूने से भी फैल सकती हैं. छींकने, खांसने से भी फैल सकता है.

लक्षण क्‍या होते हैं?

सबसे पहली और जरूरी बात जो आपको ध्‍यान रखनी च‍ाहिए वह यह क‍ि डरें नहीं. डरना किसी भी चीज का हल नहीं. न ही हर क‍िसी को शक की नजर से देखें. आपको जरूरत है पूरी जानकारी पाने की. कोरोना वायरस के लक्षणों को समझना जरूरी है. यह वायरस इंसान की किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है. आमतौर पर कोरोना वायरस के लक्षण निमोनिया जैसे हो सकते हैं. इसमें जुखाम, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, खांसी, बुखार जैसे लक्षण दिखते हैं. इससे ग्रस्त लोगों में सांस से जुड़ी समस्याएं, बुखार, खांसी आदि हैं. ज्यादा गंभीर मामलों में संक्रमण की वजह से निमोनिया, सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, गुर्दे खराब होना और मौत तक हो सकती है.

क्राउडेड एरिया में फैल सकती है

यह बीमारी ज्यादा क्राउडेड एरिया में फैल सकती है. जैसे जहां पर ज्यादा लोगों इकठ्ठा हैं. कोरोना वायरस सांस या छूने से भी फैल सकती हैं. छींकने, खांसने से भी फैल सकता है.

कोरोनावायरस से कैसे बचा जा सकता है?

अगर किसी को अचानक से खांसी की समस्या शुरू हो जाए तो बेहतर होगा आप उनसे उचित दूरी बना के रखें और उनसे कहें कि वह खांसी करते वक्त अपने मुंह को किसी कपड़े से ढक कर रखें. या फिर मास्क लगा लें, कम से कम N95 या N99 क्योंकि इस खतरनाक बीमारी को नॉर्मल मास्क कवर नहीं कर सकता है.

कोरोनावायरस से ऐसे बचा जा सकता है

ऐसा नहीं है कि सिर्फ खांसने से यह कोरोना वायरस फैल सकता है बल्कि अगर कोई व्यक्ति खांसी कर रहा है और वह मुंह पर हाथ लगाता है और वहीं हाथ आपसे मिलाता है तो भी यह फैल सकता है ऐसा में खाना खाने से पहले हाथों को अच्छे से धोना फायदेमंद होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More