Coronavirus : भारत में 13वीं मौत, 645 मामलों की पुष्टि

यूपी में कोरोना के चार नए केस, जम्मू-कश्मीर में 65 साल के शख्स की मौत

0

Coronavirus के प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया है। आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है।कोरोना वायरस (Coronavirus) से कश्मीर में पहली मौत की पुष्टि की गयी है।
कोरोना वायरस की वजह से भारत में 13वीं मौत हो गई है। गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक 65 वर्षीय Coronavirus मरीज ने दम तोड़ दिया।
लखनऊ में चार लोग Coronavirus पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है जिसके पैरंट्स भी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स को पॉजिटिव पाया गया है।

बुधवार को Coronavirus के 74 नए मामले सामने आए

भारत में Coronavirus संक्रमण के 645 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 11 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में बुधवार को Coronavirus के 74 नए मामले सामने आए। कोविड-19इंडिया डॉट ओआरजी की डैशबोर्ड पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, देश में Coronavirus के संक्रमण के 645 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 591 सक्रिय मामले हैं, जबकि इससे पीड़ित 43 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस घातक बीमारी की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन: काशी में कोई भूखा ना रहे, खुला भोले बाबा का दरबार

हाईलाइट्स

छत्‍तीसगढ़ में 24 घंटे में मिले Coronavirus 5 नए मामले, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 6।

तमिलनाडु में संक्रमण के तीन नये मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है।

मध्य प्रदेश में Coronavirus के मामले बढ़कर 20 हुए, इंदौर में पांच लोग संक्रमित पाए गए।

आंध्र प्रदेश में बुधवार को 52 वर्षीय एक पुरुष और एक युवक में संक्रमण की पुष्टि हुई।

फ्रांस में संक्रमण से 231 और लोगों की मौत के साथ ही इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,331 पहुंच गई है।

जी-20 की आगामी आपात वार्ता से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को टेलीफोन पर बात की।

सिंगापुर में दर्ज किए गए कोविड-19 के 73 नए मामलों में तीन वर्षीय एक भारतीय बच्ची भी शामिल है।

गोवा में Coronavirus संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं और तीनों संक्रमित व्यक्ति हाल में विदेश यात्रा से लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गोवा में बुधवार को संक्रमण के तीन मामले सामने आए। इससे पहले गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला नहीं था।.

न्यूयॉर्क में ट्रकों पर मुर्दाघर बनाने की तैयारी, लग सकता है लाशों का ढेर।

WHO ने कहा- लॉकडाउन काफी नहीं,  और आक्रामक तरीका तलाशना जरूरी।

Coronavirus से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र, अब तक मिले 125 केस।

दुनिया में अब तक 20000 से ज्यादा लोगों की मौत।

नेशनल हाइवे पर फिलहाल नहीं लिया जाएगा टोल।

गोवा में कोरोना का पहला केस।

तेलंगाना में मिले 41 पॉजिटिव केस।

कोरोना वायरस से देश में 12वीं मौत, अहमदाबाद में 85 साल की महिला ने तोड़ा दम।

यह भी पढ़ें : कोरोना की गिरफ्त में विश्व की प्रमुख हस्तियां

सबसे ज्यादा 122 मामले महाराष्ट्र में

देश में सबसे ज्यादा 122 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है। इसके बाद केरल में 118 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से चार मरीज ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक में 51 मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में 35 मामलों की पुष्टि के 35 मामलों की पुष्टि

देश की राजधानी दिल्ली में Coronavirus के 35 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि छह मरीज ठीक हो चुके हैं और 28 का इलाज चल रहा है। हरियाणा में 31 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 11 ठीक हो चुके हैं और 20 का इलाज चल रहा है। पंजाब में 31 मामले आए हैं जिनमें से एक की मौत हो गई है और 30 उपचाराधीन हैं।

तमिलनाडु में Coronavirus के 23 मामले पाए गए, जिनमें से एक की मौत हो गई है और एक मरीज ठीक हो चुका है जबकि 21 उपचाराधीन है। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस Coronavirus के 15 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से एक की मौत हो चुकी है।

लद्दाख में 13 मामलों की पुष्टि हुई हैं। जम्मू-कश्मीर में 11 मामले सामने आए हैं जिनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है।

पश्चिम बंगाल में नौ मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक की मौत हो गई है। आंध्रप्रदेश में आठ और चंडीगढ़ में सात मामलों की पुष्टि हुई है।

उत्तराखंड में पांच मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं, बिहार में चार मामले सामने आए हैं जिनमें से एक की मौत हो चुकी है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

यह भी पढ़ें : पोर्न देखेगा तो घर में रुकेगा यूथ

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More