मान जाओ बात नहीं तो जेल में होगी मुलाकात

लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे है

0

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए वाराणसी में लॉकडाउन किया गया है पर कुछ लोग अभी भी वायरस के खतरे का अंदाजा नहीं है। इसका नतीजा यह है कि लॉकडाउन के बावजूद लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे है।

इस स्थिति को देखते हुए वाराणसी पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है। पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना किसी जरुरी कारण के सड़कों पर बाइक और कार दौड़ाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। वाराणसी पुलिस के सोशल मीडिया सेल की ओर से एक निर्देश जारी किया गया है जिसमें सडक पर तफरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गयी है।

दर्ज होगा मुकदमा

सोशल मीडिया सेल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जनपद वाराणसी में कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर 23 मार्च से 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। पुलिस द्वारा लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए लगातार प्रयास करने के बाद भी कुछ लोग झूठे बहाने बनाकर अपने निजी (दो पहिया/चार पहिया) वाहन से घूम रहे हैं, सड़क पर इकट्ठा हो रहे हैं और लॉकडाउन की व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में जो भी व्यक्ति लॉकडाउन की व्यवस्था का पालन नहीं करेंगे उनके दो/चार पहिया वाहन को चालान/सीज़ किया जायेगा।

जहां भीड़ इकट्ठा हो रही है, समझाने-बुझाने से नहीं मान रहे है तथा जनपद में लॉकडाउन व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर सख़्त कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा लॉकडाउन व्यवस्था प्रभावी होने का विरोध करने वालों के विरूद्ध भी अभियोग पंजीकृत कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

एसएसपी खुद सड़क पर

सोमवार को बाइकों पर फर्राटा भरते लोगों पर पुलिस ने सख्ती कार्रवाई की। लॉकडाउन के साथ धारा 144 का माखौल बनाने वालों पर कार्रवाई की गई। इसकी वजह से चौकाघाट पर एसएसपी खुद सड़क पर उतर आए और बाइकों का चालान किया। अधिकारियों के अनुसार लोगों की जान को खतरे में डालने वाले ऐसे लोगों पर कार्रवाई जरूरी हो गई है। एसएसपी के अनुसार बिना वजह शहर भर में घूम रहे वाहन सवारों का अब चालान किया जाएगा और उनपर कार्रवाई कर उनको खतरे का अहसास भी कराया जाएगा। जो लोग इस घड़ी में भी खुद पर संयम नहीं रखकर पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं उन पर अब कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

गाजियाबाद में एफआईआर दर्ज

गाजियाबाद में भी लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ रहीं हैं। लोग बेवजह सड़कों पर टहल रहें हैं और जरूरत का सामान लेने के नाम पर मटरगश्ती जारी है। ऐसे में जिले की पुलिस ने 55 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की है। शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है और दुकान खोलने और एक जगह पर भीड़ लगाने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। धारा 144 का उल्लंघन करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। ये मुकदमे जिले के अलग अलग कोतवाली में दर्ज हुए हैं।

सरकार का डीएम और एसएसपी को निर्देश

लॉकडाउन की स्थिति को संभालने के लिए सूबे की योगी सरकार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और जिला​धिकारियों को बंदी का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। लॉकडाउन के समय घर से बाहर निकलने वाले लोगों के साथ करें सख्ती और ना मानने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें।

सरकार ने आदेश दिया है कि इलाके की सीमाओं पर पुलिस फोर्स तैनात करें। केवल इमरजेंसी सेवाओं को ही चलने दें। गैरजरूरी लोगों को घर से बाहर ना निकलने दे। जो कानून तोड़े उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी की बैठक के बाद सीएम के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान पेट्रोलिंग कर नजर रखे। लॉक डाउन का पालन ना करने वालों पर कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें: कोरोना का खौफ : CM योगी ने अपने मंत्रियों को दिए खास निर्देश

यह भी पढ़ें: ‘बेबी डॉल’ की पार्टी से क्यों बढ़ी है कोरोना की दहशत!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More