फेस शील्ड में यात्री, PPE किट में स्टाफ… कोरोना काल की हवाई यात्रा की तस्वीरें

0

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन की वजह से फ्लाइट सर्विस भी बंद थी। अब करीब 2 महीने बाद घरेलू उड़ानों को मंजूरी मिल गई है। सोमवार को पहली फ्लाइट उड़ी।

दिल्ली, लखनऊ के एयरपोर्ट पर नजारा बदला-बदला दिखा। फिलहाल पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों में फ्लाइट सर्विस शुरू हो चुकी है।

फ्लाइट स्टाफ की सुरक्षा का इंतजाम-

उड़ान भर रहे विमान की यह तस्वीर देखिए। फ्लाइट स्टाफ पीपीई में बिल्कुल पैक दिखा। हवाई सफर में आपने यात्रियों को पहले ऐसे कभी नहीं देखा होगा। सभी ने अपने बचाव के लिए मास्क के साथ-साथ फेस शील्ड पहना हुआ था।

पहले प्लानिंग थी कि सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट में बीच की एक-एक सीट को खाली रखा जाए, लेकिन फिर ऐसा नहीं किया गया।

हवाई सफर करने वालों के लिए गाइडलाइन-

हर यात्री को अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप रखना होगा।

किसी भी फ्लाइट में खाना नहीं दिया जाएगा।

सोशल डिस्टन्सिंग सबसे महत्वपूर्ण होगी।

यात्रियों को फ्लाइट के वक्त से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा।

यात्रियों को मास्क, ग्लव्स पहनना जरूरी है।

फ्लाइट के अंदर भी कई तरह की सतर्कता बरती जाएगी।

सीटिंग अरेंजमेंट का बदलाव देखने को मिलेगा।

हर उड़ान के बाद फ्लाइट को डिसइन्फेक्ट किया जाना है।

यह भी पढ़ें: 2 महीने बाद उड़ान सेवा शुरू, लखनऊ से अहमदाबाद के लिए इंडिगो ने भरी उड़ान

यह भी पढ़ें: हवाई सफर के लिए ये होंगे नए नियम, जानें प्लेन में क्या मिलेगा-क्या नहीं

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More