Corona पर घबराहट के बावजूद लोगों का मोदी सरकार पर भरोसा कायम

9 मौतों के साथ आंकड़ा एक हजार पार

0

देश में करीब 22 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिन्हें इस बात की आशंका है कि वह या फिर उनके परिजन Corona संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। आईएएनएस/सी-वोटर द्वारा इस बाबत कराए गए दूसरे सर्वे में यह बात सामने आई है। 23 मार्च सप्ताहंत तक पहले कराए गए सर्वेक्षण की तुलना में 29 मार्च सप्ताहंत तक कराए गए दूसरे सर्वे में यह बात सामने निकलकर आई है कि लोगों में घबराहट बढ़ी है। इसमें 1,187 उत्तरदाताओं का जवाब लिया गया। सर्वे का फील्ड-वर्क 26 से 27 मार्च के बीच किया गया।

9 मौतों के साथ आंकड़ा एक हजार पार

भारत में Corona  संक्रमण के चलते 29 मौतों के साथ संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा एक हजार पार चला गया है। Corona के चलते वैश्विक तौर पर छह लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि कुल 33 हजार लोगों ने अभी तक अपनी जान गंवाई है।

यह भी पढ़ें: ‘डायन’ मोनालिसा बनी ‘स्त्री’, फैंस का हुआ ये हाल!

यह प्रतिक्रियाएं और रुझान ऐसे समय में आए हैं, जब Corona के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है। अमेरिका, इटली, स्पेन सहित विश्व के सभी देश इस महामारी के संक्रमण की रोकथाम में लगे हुए हैं।

असहमत लोगों में 13 प्रतिशत की गिरावट

यह पूछे जाने पर कि क्या डर है कि वे वायरस से ग्रसित हो सकते हैं, 48.3 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने इस पर सहमति व्यक्त की। पिछले सप्ताह की तुलना में इसमें 9.2 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। इससे पहले असहमत होने वाले लोगों की संख्या पिछले सप्ताह 59.5 प्रतिशत थी, जो घटकर 46.5 प्रतिशत हो गई है। इसमें 13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें: ‘Sunday Funday’ करती मोनालिसा का वीडियो वायरल!

अब 22 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि वह Corona संक्रमण से ग्रसित हो सकते हैं।

बढ़ी घबराहट के बाद भी सरकार पर लोगों का विश्वास

हालांकि, बढ़ी घबराहट के बाद भी सरकार पर लोगों का विश्वास पूर्ण रूप से बना हुआ है और इसमें बढ़ोत्तरी हुई है। 74.1 प्रतिशत लोगों को लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकक्रमण के संकट से अच्छी तरह से निपट रही है, जबकि पिछले हफ्ते कुल 70 प्रतिशत लोग इस बात से सहमत थे।

आईएएनएस/सी-वोटर द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में उत्तरदाताओं से यह पूछे जाने पर कि आपको क्या लगता है कि अगले महीने में स्थिति कैसी होगी? मार्च के मध्य में 61.2 प्रतिशत ने माना था कि हम सबसे खराब स्थिति में हैं- यहां से स्थिति बेहतर होगी, चीजें सुधरने लगेंगी। वहीं, बीते सप्ताह यह घटकर 57.5 प्रतिशत रह गई।

स्वच्छता के प्रति अधिक सतर्क

पिछले एक सप्ताह के दौरान भारतीयों से पूछा गया कि क्या आप स्वच्छता के प्रति अधिक सतर्क हो गए हैं? इसके जवाब में 87.2 प्रतिशत लोगों ने हां में उत्तर दिया। वहीं, 12.8 प्रतिशत ने इससे असहमति व्यक्त की।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More