बिहार: NDA में सीट बंटवारे पर फंसा पेंच, महागठबंधन में भी दरार

0

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत तेज हैं, जहाँ भाजपा और उसकी अन्य सहयोगी पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे में पेंच फंसे हुए हैं, तो वहीं कांग्रेस और आरजेडी के बीच भी सीटों के बंटवारे पर भी खींचतान जारी है।

भाजपा और एलजेपी के बीच सीट को लेकर घमासान:

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के बीच सीटों के बंटवारे पर खींचतान जारी है। नवादा लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के बीच पेंच फंस गया है।

बता दें कि नवादा सीट से बीजेपी की ओर से मौजूदा सांसद गिरिराज सिंह चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वहीं सुरजभान सिंह की पत्नी और मुंगेर सीट से मौजूदा सांसद वीणा देवी भी नवादा सीट पर अपना दावा ठोक रही है। ऐसे में नवादा सीट गठबंधन के लिए मुश्किल खड़ी कर रही है। वहीं मुंगेर सीट से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता ललन सिंह चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: सपा-बसपा गठबंधन की चुनौतियां कम नहीं, यहां फंसे पेंच…

बदल सकती है गिरिराज सिंह और शाहनवाज हुसैन की सीट:

अगर नवादा सीट से एलजेपी चुनाव लड़ती है तो गिरिराज सिंह को बेगूसराय सीट पर लड़ने के लिए भेजा जा सकता है। फिलहाल बेगूसराय सीट खाली है।

गौरतलब है कि बेगूसराय सीट पर लेफ्ट पार्टी की ओर से कन्हैया कुमार चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं। जेडीयू विधायक नरेंद्र सिंह ने कुछ दिन पहले साफ कह चुके हैं कि गठबंधन को हर हाल में स्थानीय नेता को उतारना चाहिए। ऐसे में अगर गिरिराज सिंह बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

वहीं भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन की सीट भी बदल सकती है क्योंकि भागलपुर सीट जेडीयू को दी जा सकती है, ऐसे में अररिया लोकसभा सीट बीजेपी को मिलने की उम्मीद है, जहाँ से वे शाहनवाज हुसैन को टिकट दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  बिहार लोकसभा चुनाव: कब मतदान, किसकी जीत-किसकी हार

कांग्रेस और आरजेडी के बीच भी अंदरूनी खींचतान:

बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में भी अंदरूनी कलाः अब खुलकर नजर आने लगी है। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। इसका पता आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के एक ट्वीट से होता है, जिसमें उन्होने सीटों के बंटवारे की बात करते हुए बिना नाम लिए कांग्रेस को घमंडी बता दिया।

बता दें कि बिहार में महागठबंधन 17 मार्च को सीटों के बंटवारे से जुड़ी घोषणा कर सकती है। बिहार में इस महागठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी के अलावा आरएलएसपी, हम, मुकेश साहनी की पार्टी और वामदल शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More