फ‍िर बढ़ेगी उत्तर प्रदेश में ठंड,कश्‍मीर में बर्फबारी से बिगड़ा मौसम

0

उत्तर प्रदेश में पुन: ठंड बढ़ने वाली है।
पश्चिमी विक्षोभ और हवा के कम दबाव के कारण फिर मौसम की बेरुखी सामने आई है। हिमाचल प्रदेश के मनाली के साथ साथ कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को ताजा हल्की बर्फबारी हुई, जिससे फौरी तौर पर तो ठंड से राहत मिली है। लेकिन मौसम विज्ञानियों की मानें तो बर्फबारी खत्‍म होने के बाद गलन के साथ ही फ‍िर कड़ाके की सर्दी लोगों की परेशानियों को बढ़ा सकती है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है।

दो से पांच इंच तक की बर्फबारी रिकॉर्ड

मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। कश्मीर में कई स्थानों, जम्मू के पर्वतीय क्षेत्रों और लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दो से पांच इंच तक की बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। मौसम के पूर्वानुमान में कहा गया है कि हल्की से मध्यम बर्फबारी छह से सात जनवरी की शाम को भी हो सकती है। श्रीनगर में शुक्रवार को रात का तापमान शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया वहीं लद्दाख के लेह में तापमान शून्य से 18.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

शिमला जिले के कुछ हिस्‍सों में भी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के मनाली में शनिवार को हुई ताजा बर्फबारी के बाद ठंड ने दोबारा दस्‍तक दे दी है। मौसम विभाग के अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि मनाली के अलावा शिमला जिले के कुछ हिस्‍सों में भी बर्फबारी दर्ज की गई। छह जनवरी से राज्‍य के कुछ इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। राज्‍य में बर्फली हवाओं के कारण न्‍यूनतम तापमान में 0.7 डिग्री की ग‍िरावट दर्ज की गई है।

नार्दर्न रेलवे रीजन की 19 ट्रेनें लेट

उत्‍तर भारत के इलाकों में जारी कोहरे के कारण नार्दर्न रेलवे रीजन की 19 ट्रेनें लेट चल रही हैं। तमिलनाडु में चेन्‍नई एयरपोर्ट पर कम दृश्‍यता के कारण चार फ्लाइटें डायवर्ट करनी पड़ी हैं जबकि 10 लेट हैं। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, पश्चिम यूपी, पंजाब और बिहार के अलग अलग हिस्‍सों में घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दिल्‍ली-एनसीआर में आठ जनवरी तक शीत लहर नहीं चलेगी। मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से छह से आठ जनवरी के बीच दिल्ली में बारिश हो सकती है। इससे प्रदूषण स्तर में कमी आएगी। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सुबह नौ बजे एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 300 दर्ज किया गया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More