उन्नाव कांड पर योगी बोले, अपराधी कितना भी प्रभावशाली हो बख्शा नहीं जाएगा

0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों व भ्रष्टाचारियों को कड़ा संदेश दिया। उन्नाव कांड पर उन्होंने कहा कि नौ अप्रैल को मामला संज्ञान में आते ही तत्काल स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव टीम (एसआइटी) गठित कर जांच शुरू कराई।

सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है

जांच रिपोर्ट में जो पुलिसकर्मी और चिकित्सक दोषी मिले, उन्हें निलंबित कर मामला सीबीआइ को सौंप दिया गया। सीबीआइ ने आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधी कोई भी और कितना प्रभावशाली हो, बख्शा नहीं जाएगा।सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है।

मैन्यूफैक्चरिंग कॉरीडोर की स्थापना की जाएगी

सरकार अपराधियों व भ्रष्टाचारियों से सख्ती से निपट रही है। हर व्यक्ति की सुरक्षा सरकार का दायित्व है और वो करेंगे। चित्रकूट के दस्यु उन्मूलन पर उन्होंने कहा कि डकैतों के सफाए का अभियान चल रहा है। जल्द जिले की दस्यु समस्या का अंत होगा। जालौन के उरई में लोक कल्याण मेला, लाभार्थी सम्मेलन व परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग कॉरीडोर की स्थापना की जाएगी।

Also Read :  अंबेडकर जयंती आज, PM मोदी ने दी शुभकामनाएं, कई शहरों में बढ़ाई गई सुरक्षा

इससे ढाई लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी। जल्द ही चार लाख नौकरियों का सृजन किया जा रहा है। पुलिस, शिक्षा और विभिन्न विभागों में नौकरियां निकाली जा रही हैं। प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी, कोई भी प्रतिभाशाली नौजवान खाली हाथ नहीं रहेगा। जल्द ही 12 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने जा रहे हैं।योगी ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती को प्यासा नहीं रहने दिया जाएगा। ठोस कार्ययोजना बनाकर गांव-गांव तक शुद्ध पानी पहुंचाया जाएगा। जल्द ही पाइप पेयजल योजना धरातल पर उतारी जाएगी। शुक्रवार को उन्होंने 387 करोड़ रुपये की 275 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

पचनदा का विकास कर आगे बढ़ाया जाएगा

कृषि प्रधान बुंलदेलखंड की सबसे बड़ी समस्या अन्ना प्रथा के लिए जल्द ठोस कार्ययोजना धरातल पर उतारने का दावा कर कहा कि कई जिलों में समस्या का समाधान कर दिया गया है।योगी ने कहा कि जल्द ही जालौन एक्सप्रेस-वे से जुड़ जाएगा। आगरा के पास से चित्रकूट वाया जालौन होते हुए इसे जोड़ेंगे। आवागमन के साधन बढ़ेगे तो यहां कल-कारखाने भी लगेंगे। रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। पचनदा में दो नहीं पांच नदियों का संगम होता है, फिर संगम की तरह इसका विकास क्यों नहीं हो सकता। इसके जरिए पर्यटन के क्षेत्र में पचनदा का विकास कर आगे बढ़ाया जाएगा।

दैनिक जागरण

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More