मुख्य सचिव से मारपीट में शामिल हैं CM केजरीवाल समेत 13 नाम

0

दिल्ली के चीफ सेक्रटरी अंशु प्रकाश से कथित मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। मारपीट व बदसलूकी के इस केस में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 11 विधायकों के नाम हैं।

मामले में 1533 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट नंबर 16 में इस मामले में सील कवर में 1533 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। सूत्रों के मुताबिक, इस केस में केजरीवाल सरकार के तत्कालीन अडवाइजर वीके जैन को मुख्य गवाह बनाया गया है। बता दें कि उनके बयान के मुताबिक, जब अंशु प्रकाश की पिटाई शुरू हुई थी तब उनका चश्मा जमीन पर गिर गया था।

Also Read :  …इसलिए सड़क पर उतरते है गौ रक्षक : रामदेव

सीएम आवास पर आधी रात को बुलाए जाने और कथित मारपीट के मामले की जांच में सीसीटीवी कैमरे भी काफी पीछे पाए गए थे। आपको बता दें कि यह पूरा मामला 19 फरवरी का है जब सीएम आवास पर आधी रात को दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित मारपीट व बदसलूकी की गई थी।

सीएम आवास पर कथित मारपीट व बदसलूकी का मामला

इस मामले में दो दिन बाद सिविल लाइन्स पुलिस ने वीके जैन से पूछताछ की थी। शुरुआत में वह कुछ साफ नहीं बता रहे थे लेकिन बाद में मैजिस्ट्रेट के सामने बंद कमरे में पूछताछ के बाद पूरी घटना सामने आई। पुलिस ने इसके बाद उन्हें गवाह बनाने का फैसला कर लिया था।

(साभार- NBT)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More