सुशांत मामले में CBI ने रिया चक्रवर्ती-शोविक समेत कई लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

0

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या का मामला लगातार नए-नए मोड़ लेता जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार सरकार के अनुरोध पर गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती, इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

बिहार पुलिस के संपर्क में है CBI

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में आज सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी थी। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि जांच एजेंसी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के संबंध में बिहार पुलिस के संपर्क में है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की ओर से अधिसूचना जारी करने के एक दिन बाद केंद्रीय जांच एजेंसी के लिए मामला दर्ज करने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

सीबीआई

CBI के साथ ही ED की भी है मामले पर नजर

सीबीआई के साथ ही ईडी भी इस मामले में नजर जमाए हुए है, क्योंकि मामला पैसों से जुड़ा हुआ है। ईडी अब इस मामले की पूछताछ रिया चक्रवर्ती से करेगी, जिसके लिए रिया को समन भी भेजा गया है। अभी हाल ही में ईडी की जांच में भी कई बड़े खुलासे हुए हैं।

Enforcement Directorate

ED को मिली कई अहम जानकारियां

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय को अहम जानकारियां मिली है। गुरुवार को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी को सुशांत सिंह राजपूत के चार बैंक अकॉउंट मिले हैं। सूत्रों ने बताया कि सुशांत के दो खातों कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक के खाते से रिया चक्रवर्ती को पैसे ट्रांसफर किए गए थे। जानकारी मिल रही है कि सुशांत ने कार के लिए भी लोन लिया था।

सूत्रों के मुताबिक, सुशांत ने कार के लिए लोन लिया था और उनके पास दो कारें हैं। मुम्बई के बाहर सुशांत का एक छोटा फार्म हाऊस भी है। यह फार्म हाउस पावनी नाम की जगह पर है। सूत्रों ने बताया कि सुशांत का गोरेगांव में एक अपार्टमेंट भी है।

Sushant Singh Rajput

रिया चक्रवर्ती की दो संपत्तियों की मिली जानकारी

सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय को मुंबई की प्राइम लोकेशन में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार की दो संपत्तियों का पता चला है। ये संपत्तियां हाल ही में खरीदी गई हैं। निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती से इन संपत्तियों के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा है।

Rhea Sushant Father

यह भी पढ़ें: सुशांत मामले में FIR दर्ज करने के लिए बिहार पुलिस के संपर्क में CBI

यह भी पढ़ें: सुशांत केस: IPS अधिकारी को छोड़ने से BMC का इनकार, DGP बोले- अब जाएंगे कोर्ट

यह भी पढ़ें: सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सच्चाई जरूर सामने आनी चाहिए

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More