यूट्यूब से सीखी खेती, वाट्सएप पर पाया बाजार

0

इंटरनेट का बेहतर इस्तेमाल कर एक आम किसान भी बन सकता है। यह प्रेरक कहानी है हरियाणा के फतेहाबाद जिले से। जहां एक शिक्षित युवा ने सूचना तकनीकी का सदुपयोग कर तरक्की की राह पकड़ी। उसने इसके जरिये आधुनिक कृषि की तमाम उपयोगी जानकारियां जुटाईं और अच्छी पैदावार हासिल की। खरीदार भी इसी माध्यम से हासिल किए और बिचौलियों के चक्कर से छुटकारा पाया।

also read : छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता कमलनाथ पर कॉन्स्टेबल ने तानी बंदूक

तो आइये, मिलते हैं जाखल खंड के चुहुड़पुर ग्राम निवासी प्रगतिशील किसान हरविंदर सिंह लाली से। हरविंदर ने जब खेती में हाथ आजमाया तो उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। सफलता के लिए खेती के आधुनिक तौर-तरीकों की तलाश में इंटरनेट का सहारा लिया। बुवाई से लेकर खाद तैयार करने तक की तमाम उपयोगी जानकारियों का अध्ययन किया।

रकबा बढ़ा तो उपज ने भी छलांग लगाई

यूट्यूब पर इन तौर-तरीकों के क्रियान्वयन से संबंधित वीडियो देखे और उनसे सीखा। सफल किसानों के तजुर्बे से संबंधित वीडियो भी यूट्यूब पर देखे ताकि कोई गलती न हो। उन्हें समझ में आ गया कि यह दौर जैविक कृषि का है। वह इसमें दिलोजान से जुट गए। महज डेढ़ एकड़ से शुरू की गई खेती में गुणात्मक इजाफा हुआ। रकबा बढ़ा तो उपज ने भी छलांग लगाई।

दोगुनी हुई पैदावार 

अब प्रति एकड़ पैदावार लगभग दोगुना हो गई। धान और गेंहू की जैविक पद्धति से प्राप्त उपज के लिए उन्होंने बाजार भी वाट्सएप-फेसबुक के जरिये हासिल किया। वह भी एडवांस में। वाट्सएप, फेसबुक आदि पर अपनी आने वाली जैविक फसल की जानकारी शेयर की और चंद मिनटों में ही फसल बुक हो गई। बकौल लाली 50 क्ंिवटल गेहूं की बुकिंग महज 20 मिनट में हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More