भाजपा विधायक का सिर काटो और इनाम पाओ !

0

बसपा सुप्रीमो मायावती को अभद्र टिप्पणी किए जाने वाली भाजपा विधायक का सिर काटकर लाने वाले को पचास लाख रुपए का ईनाम दिया जाएगा।

ये ऐलान  बीएसपी नेता विजय यादव ने किया है। बसपा के पूर्व विधायक का कहना है, ”सपा और बसपा के गठबंधन से बीजेपी के नेता बौखला गए हैं और वह बसपा सुप्रीमो पर आपत्तिजनक टिप्णी कर रहे हैं।

इसलिए अब हम से रहा नहीं जा रहा है। हम भी ऐलान कर रहे हैं कि जो आदमी साधना सिंह का सिर काटकर हमें लाकर देगा, हम उसे पचास लाख रूपये देंगे।” पूर्व विधायक विजय यादव वहीं नेता हैं जो कुछ दिन पहले मंच से बीजेपी नेताओं को दौड़ा-दौड़ा कर मारने की बात कह चुके हैं। उनके इस बयान के बाद बीएसपी की काफी किरकरी हुई थी।

Also Read :  गरीब करते रहे कंबल मिलने का इंतेजार, नेता लेते रहे नाच का मजा

मायावती को किन्नर से बदतर बताने वाली बीजेपी विधायक साधना सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। ये शिकायत बीएसपी नेता रामचंद्र गौतम ने चंदौली के एक थाने में दर्ज कराई है।

बयान पर साधना सिंह ने जताया खेद

मायावती पर अपने बयान के बाद विधायक साधना सिंह ने खेद प्रकट किया है, लेकिन माफी नहीं मांगी है। साधना सिंह ने अपने बयान में कहा है, ”मेरी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी, बल्कि मेरी मंशा सिर्फ यही थी कि 2 जून 1995 में गेस्ट हाउस कांड में बीजेपी ने मायावती जी की मदद की थी, उसे सिर्फ याद दिलाना था न कि उनका अपमान करना था। अगर मेरे शब्द से किसी को कष्ट हुआ तो मैं खेद प्रकट करती हूं।”

साधना सिंह ने क्या कहा था?

साधना सिंह ने कहा था, “वह महिला नारी जाती पर कलंक हैं। जिस महिला की आबरू को बीजेपी के नेताओं ने लुटते-लुटते बचाया उसी ने सुख-सुविधा के लिए, अपने वर्चस्व को बचाने के लिए अपमान पी लिया। ऐसी महिला तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है। वह ना नर है, ना महिला है उसकी गिनती किस श्रेणी में करनी है।

कौन है साधना सिंह?

साधना सिंह चंदौली जिले की मुगलसराय सीट से विधायक हैं। वो साल 2017 में पहली बार विधायक बनी। 1993 जिले में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं। इसके साथ ही चंदौली जिले की महिला प्रकोष्ठ और व्यापार मंडल के अध्यक्ष का पद संभाल चुकी हैं। विवादों से उनका रिश्ता पुराना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More