PoK में चुनाव लड़ने की तैयारी में BJP, ये है खास प्लान

0

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) अब जम्मू-कश्मीर में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की ताक में हैं। बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है।

इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि बीजेपी ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसके लिए बीजेपी ने एक खास ​चुनाव अभियान लांच करने वाली है। इसके लिए पार्टी चुनाव अयोग से आग्रह करेगी कि PoK की 24 रिजर्व सीटों में कम से कम आठ पर चुनाव कराएं।

बात दें कि जम्मू-कश्मीर में कुल 111 विधानसभा क्षेत्र हैं इनमें से 87 पर ही भारतीय चुनाव अयोग चुनाव करवाता है। पाकिस्तान और चीन अधिकृत कश्मीर की 24 विधानसभा सीटें रिजर्व रखी गई हैं। ऐसा माना जाता है कि जब यह क्षेत्र भारत को वापस मिलेगा तो इन 24 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।

साल 2014 के विधानसभा चुनाव में कुल 87 सीटों में पीपुल्स डेमो​क्रेटिक पार्टी (PDP) ने 28, BJP ने 25, नेशनल कांफ्रेंस (NC) ने 15, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने 12 व दूसरी छोटी पार्टियों व निर्दलीय उम्मीदवारों ने सात सीटें जीतीं थीं।

इसके बाद PDP और BJP ने चुनाव बाद गठबंधन कर पीडीपी प्रमुख महबूबा मु​फ्ती के नेतृत्व में सरकार बनाई थी लेकिन 2018 में बीजेपी ने पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया था। अब दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में फिर से विधानसभा होने की सुगबुगाहट है।

क्या है भाजपा का आग्रह-

बीजेपी पाक अधिकृत कश्मीर के अलावा चीन अधिकृत हिस्से के 24 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव अयोग से कुल 24 में से आठ पर ही चुनाव कराने का आग्रह करेगी।

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जम्मू-कश्मीर की कुल छह सीटों में तीन सीटों पर सफलता हासिल हुई है। इसमें अहम बात यह है कि बीजेपी को घाटी में अधिक वोट मिले है। ऐसे में ​भाजपा का विश्वास बढ़ा है।

पीओके में कैसे होगा चुनाव-

बीजेपी के अनुसार पाक अधिकृत कश्मीर के निवासी एक तिहाई से ज्यादा लोग एलओसी के इस पार प्रवास कर चुके हैं। ऐसे में अगर वहां के मतदाता इस पार आ रहे हैं तो क्यों नहीं उन्हें मतदान का मौका दिया जाए।

इसके लिए भाजपा ने जिस तरह से कश्मीरी पंडितों के लिए ‘एम फॉर्म’ की व्यवस्था की गई है ठीक उसी तरह से पीओके के प्रवासी भारतीयों के लिए यह व्यवस्था सुझाई गई है।

‘एम फॉर्म’ के अनुसार कश्मीरी पंडित भारत के किसी अन्य क्षेत्र में रहते हुए अपना वोट दे सकते हैं। इसी तरह सुझाया गया है, भारत में रह रहे पीओके से आए लोगों को अपने विधानसभा क्षेत्रों के नाम लिखते हुए चुनाव में शामिल होने की छूट मिले।

वे अपने ‘एम फॉर्म’ में अपने पीओके वाले विधानसभा क्षेत्र की जानकारी दें और वोटिंग में शामिल हों। ‘एम फॉर्म’ एक विस्तृत फॉर्म होता है जिसमें अपने निवास और नागरिकता को लेकर व्यापक साक्ष्य देने होते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More