हिमाचल में ‘शाह’ की दहाड़, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

0

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के उना में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने शाह ने वन रैंक-वन पेंशन योजना को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला।अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी की वन रैंक वन-वन पेंशन योजना सेना के सेवानिवृत्त जवानों के लिए है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी एक वन रैंक-वन पेंशन योजना चलाई है, जिसका उल्लेख यदि मैं नहीं करूंगा तो उनके (कांग्रेस) साथ अन्याय होगा। कांग्रेस की इस योजना का मतलब है ऑनली राहुल-ऑनली प्रियंका वाड्रा वन रैंक पेंशन। बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने कहा, ‘मोदीजी ने वन रैंक-वन पेंशन दिया, कांग्रेस ने भी वन रैंक-वन पेंशन दिया है। मैं उल्लेख नहीं करूंगा तो उनके साथ अन्याय हो जाएगा।

amit shah in himachal

मोदीजी ने वन रैंक-वन पेंशन दिया सेना के सेवानिवृत्त जवानों को, शहीद की विधवा को लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) दिया ऑनली राहुल, ऑनली प्रियंका वाड्रा वन रैंक-वन पेंशन। एक नई किस्म का वन रैंक-वन पेंशन दिया। यह दोनों पार्टियों के बीच का अंतर समझाता है। हमारा वन रैंक-वन पेंशन सेना के जवानों के परिवारों के कल्याण के लिए है, उनका वन रैंक-वन पेंशन गांधी और वाड्रा परिवार के लिए है।’
हिमाचल में राजा-रानी और राजकुमार के अलावा किसी का स्थान नहीं था’

amit shah in himachal

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘अभी-अभी हमारे जयराम ठाकुरजी हिमाचल की सरकार की प्रशंसा कर रहे थे। बात सही है पांच साल तक कांग्रेस की सरकार देखी है, जहां राजा-रानी और राजकुमार के अलावा किसी का स्थान नहीं था। भारतीय जनता पार्टी की जयराम सरकार बनी, उसने हिमाचल की जनता की सरकार का एहसास जनता को कराया।’

amit shah in himachal

शाह ने कहा, ‘कांग्रेस सरकार आज तक 70 साल तक गरीबी हटाने के नारे लेकर चली। आज भी कांग्रेस अध्यक्ष का भाषण सुनिए, गरीबी का जिक्र वह जरूर करेंगे। इस मंच से मैं पूछना चाहता हूं कि राहुल बाबा कि चार पीढ़ी तक शासन किया, 55 साल तक शासन किया।

आज भी हमें गरीबी दूर करनी पड़ती है तो आपकी चार पीढ़ियों ने क्या किया, इसका हिसाब जरा देश की जनता को दीजिए। जवाहर लालजी प्रधानमंत्री बने, इंदिरा गांधी बनीं, राजीव गांधी बने, सोनियाजी ने भी मनमोहन सिंह के साथ शासन किया। इतना शासन करने के बाद भी गरीब माता को गैस का सिलिंडर नहीं दे पाए, धुएं में झोंक दिया उनको। मोदीजी की सरकार में साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा गैस सिलिंडर देने का काम किया गया।’

amit shah in himachal

 

भारतीय जनता पार्टी के मुखिया अमित शाह ने कहा,’मोदी सरकार बनी उसके घोषणा पत्र में एक वादा था कि हम देश के जवान को वन रैंक-वन पेंशन देंगे, देश के जवान का सम्मान करेंगे, जो अपनी जवानी को -43 डिग्री हिमाचल की चोटियों से लेकर रेगिस्तान पर +43 डिग्री पर गलाता है उसके परिवार का सम्मान करेंगे। 70 साल से किसी को देश के जवानों की यह मांग जो थी, उसको पूरा करने की सूझबूझ नहीं थी क्योंकि मन में उनके प्रति सम्मान और भक्तिभाव नहीं था।

मोदीजी आए, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी… एक ही साल में वन रैंक, वन पेंशन का वादा मोदीजी ने पूरा कर दिया। हर साल 8 हजार करोड़ रुपया ज्यादा देश के जवानों के खाते में, रिटायर जवानों के खाते में चेक से पहुंच जाता है। आज उनके परिवार अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सम्मान के साथ जी रहे हैं।’

‘देश की सुरक्षा के लिए जान देने में नहीं झिझकते हिमाचल के जवान’

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘हिमालय की कंदराओं से कन्याकुमारी तक आवाज जानी चाहिए कि 2019 में पूर्णबहुमत की मोदी सरकार बनने जा रही है।’ अमित शाह ने कहा, ‘मितरों, आज एक लंबे अर्से के बाद मैं देवभूमि पर आया हूं। यह देवभूमि, वीरभूमि..उसके कई सारे देवी-देवता देशभर के लोगों की श्रद्धा के केंद्र बने हैं। मैं आज इस देवभूमि-वीरभूमि को श्रद्धा के साथ नमन करके अपनी बात की शुरुआत करना चाहता हूं। हिमाचल उन राज्यों में से हैं, जिसके जवान देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान देने से नहीं झिझकते।’

amit shah in himachal

तीन हिमाचलियों को पीएम मोदी ने दिया सम्मान’

अमित शाह ने कहा, ‘मैं कई प्रदेशों में जाता हूं तो उनको ईर्ष्या होती है कि हिमाचल प्रदेश में ऐसा क्या है। अटलजी जब आए तो वह भी हिमाचल के साथ जुड़े थे और अब मोदीजी आए तो वह भी हिमाचल-हिमाचल करते हैं ऐसा क्या है? मोदीजी ने लंबे समय तक यहां संगठन का काम किया। कंदराओं के चप्पे-चप्पे पर प्रवास किया।’ उन्होंने कहा, ‘अभी जब देश में पद्म अवॉर्ड दिए गए तो उन्होंने तीन हिमाचलियों को पद्म अवॉर्ड देने का काम भी किया। दिल्ली के गलियारों में जब घूमते थे, उन तक पद्मश्री हो, पद्म भूषण हो या भारत रत्न हो, सीमित रहते थे लेकिन उमेश कुमार भारती को यह अवॉर्ड देकर रिसर्च करने वाले हजारों वैज्ञानिकों का सम्मान मोदीजी ने किया है।’

‘हिमाचल प्रदेश को मिले हैं चार परमवीर चक्र’

अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा, ‘मान लेना कि कहीं देश के लिए जान देने का समय आता है तो वहां सबसे पहले मेरा हिमाचल का युवा, हिमाचल का जवान खड़ा रहता है। इसी का परिणाम है कि एक ही प्रदेश ऐसा है देश में जिसको चार-चार परमवीर चक्र प्राप्त करने का सम्मान मिला है। मेजर सोमनाथ शर्मा जो सबसे पहले परमवीर चक्र बने, लेफ्टिनेंट कर्नल ध्यानसिंह थापा, कैप्टन विक्रम बत्रा और राइफल मैन संजीव कुमार आज भी देश की सेना में सेवा कर रहे हैं।’

amit shah in himachal

‘देश के जवानों की चिंता मोदी सरकार की रही प्राथमिकता’

बीजेपी चीफ अमित शाह ने कहा, ‘यह भारतीय जनता पार्टी की जो मोदी सरकार हिमाचल प्रदेशवासियों ने बनाई, चार की चार सीटें मोदीजी की झोली में डालीं इसका परिणाम आया केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हिमाचल प्रदेश की माताओं-बहनों और भाइयों के आशिर्वाद से बनी।

सरकार की प्राथमिकता रही कि सीमाओं की सुरक्षा करने वाले देश के जवानों के हितों की चिंता की जाए, इनके परिवारों की चिंता की जाए। शाह ने कहा, ‘मोदीजी के प्रधानमंत्री बनते ही एक युद्ध संग्रहालय की शुरुआत और आज तक जिन्होंने देश के लिए अपनी जान गंवाई है, ऐसे 22 हजार से ज्यादा सेना के रणबांकुरों की स्मृति में बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More