भाजपा ने जयप्रकाश निषाद को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 24 अगस्त को होने वाले राज्यसभा के उप चुनाव में जयप्रकाश निषाद (Jayaprakash Nishad) को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने जयप्रकाश निषाद को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाकर पिछड़ों पर दांव लगाया है। समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के बाद उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है, जिसके लिए भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है।

गोरखपुर क्षेत्र से बीजेपी उपाध्यक्ष हैं जयप्रकाश निषाद

जयप्रकाश निषाद गोरखपुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष हैं। वह बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर 2012 में चौरीचौरा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। जयप्रकाश निषाद का कार्यकाल पांच मई 2022 तक रहेगा।

Jai Prakash Nishad.

 

फरवरी 2018 में भाजपा में शामिल हुए थे जयप्रकाश निषाद

बसपा छोडने के बाद समाजवादी पार्टी में भी रहे जयप्रकाश निषाद फरवरी 2018 में भाजपा में शामिल हो गए थे। उनके साथ लोकदल के गोरख सिंह सहित कई नेताओं कैम्पियरगंज के पीपीगंज में आयोजित बूथ समिति कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा की सदस्यता ली थी। निषाद पर दांव खेलकर भाजपा ने पिछड़ों की राजनीति में बढ़त लेने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें: भाजपा सांसद साक्षी महाराज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तानी नंबर से आया फोन

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग

यह भी पढ़ें : खुशखबरी : आ गई कोरोना वैक्‍सीन, राष्ट्रपति की बेटी को लगा पहला टीका

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More