BJP नेता : भगवान हनुमान और राम की जाति थी वैश्य

0

भगवान हनुमान की जाति बताए जाने वाला मामला है कि थमने का नाम नही ले रहा है। अब भाजपा नेता विनीत अग्रवाल ने  भगवान हनुमान को वैश्य बताया है। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल ने भगवान हनुमान की जाति को लेकर बयान दिया है। भाजपा नेता ने कहा कि भगवान हनुमान और राम वैश्य समाज के थे।

वहीं राम मंदिर पर बोलते किसने कहा कि राम मंदिर का निर्माण हो रहा है वहां लगातार राम मंदिर पर काम चल रहा है। जल्द ही भगवान श्री राम को टेंट से निकाल कर अपने भव्य मंदिर में रहेंगे। भाजपा नेता ने भगवान हनुमान और राम दोनो को ही वैश्य समाज का बताया है।

Also Read :  मुलायम सिंह यादव को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, खारिज की याचिका

आपको बता दें कि इससे पहले कई भाजपा नेताओं और मंत्रियों ने भगवान हनुमान की जाति बताए जाने वाले बयान देकर चौंका चुके हैं। जिसमें सबसे ऊपर भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब रहे। इन्होंने भगवान हनुमान की जाति मुस्लिम बता कर सभी को चौका दिया था। भाजपा एमलएलसी ने कहा था कि-

हनुमान मुस्लिम थे

भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने भगवान हनुमान को मुसलमान बताया था।भाजपा एमएलसी ने कहा कि मुसलमानों के नाम ही रहमान , सुल्तान , इमरान , जीशान , रेहान जैसे होते हैं। उसी तरह हनुमान नाम भी मुसलमान का है। इसलिए हनुमान जी मुसलमान थे।

हनुमान जाट थे

एमएलसी बुक्कल नवाब के बाद  भाजपा कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी भगवान हनुमान को जाट बताया है। कहा कि जो दूसरों के फटे में टांग अड़ाने का काम करता है वो जाट ही होता है। ये सिलसिला यही नही थमा इनके बाद एक के बाद मंत्रियों और नेताओं ने भगवना हनुमान की जाति को लेकर बयान दिया था। अभी तक भगवान हनुमान की जाति दलित, मुस्लिम, यादव, जाट, और आर्य बताया जा चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More