राइडर्स ऐसे करें स्किन केयर, रखें इन बातों का ख्याल

0

इंसान के तरह-तरह के शौक होते हैं, जिनमें से एक बाइकिंग है। ऐसे कई सारे लोग हैं जिन्हें बाइकिंग या बाइक की सवारी बहुत पसंद होती है, लेकिन इसमें एक दिक्कत की बात यह है कि इस दौरान धूप के साथ सीधे तौर पर काफी लंबे समय तक संपर्क में रहना पड़ता है, जिससे त्वचा प्रभावित होती है।

सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणों व रसायनों से बचने का सबसे सहज उपाय घर से बाहर निकलते समय हाथों व त्वचा को अच्छे से ढंक लेना है, हालांकि यह पर्याप्त नहीं है। त्वचा की सही देखभाल के लिए हमें और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

स्किन केयर टिप्स-

सफर करते वक्त एसपीएफ क्रीम लगाना न भूलें। इससे सूरज की किरणों के हानिकारक प्रभावों से बचने में मदद मिलती है और पिगमेंटेशन के होने का खतरा भी टल जाता है।

बाइक पर लंबे समय तक सफर करने से त्वचा में नमीं कम हो जाती है और यह बेजान दिखने लगता है, तो इसमें दोबारा जान डालने के लिए अपने चेहरे को किसी अच्छे क्लीनजर से साफ जरूर करें।

इसके बाद टोनर का इस्तेमाल करें और आखिर में एक हाइड्रेटिंग मॉश्च्यूराइजर के साथ त्वचा को मॉश्च्यूराइज करना न भूलें।

क्लीनजिंग, टोनिंग और मॉश्च्यूराइजिंग स्किन केयर का एक अहम हिस्सा है। हमेशा अपनी त्वचा के हिसाब से ही उत्पादों का चुनाव करें।

बाइक पर सफर करने के दौरान हमारी त्वचा धूप व प्रदूषण के संपर्क में भी आती है और अगर आपकी त्वचा ऑइली है, तो इससे बहुत नुकसान पहुंच सकता है, ऐसे में अपने साथ हमेशा वेट वाइप्स रखें।

सफर के दौरान अपने होंठों को भी अनदेखा न करें, उनका भी पर्याप्त ख्याल रखें। किसी अच्छे लिप बाम या लिप हाइड्रेटर का हमेशा इस्तेमाल करें।

इन सबके साथ एक और बात पर गौर फरमाना जरूरी है और वह ये कि लंबे रोड ट्रिप पर जाने के दौरान चेहरे पर अधिक मेकअप अप्लाई न करें।

त्वचा का सांस लेना जरूरी है, मेकअप से ऐसा नहीं हो पाता है। चाहें तो सिंपल आईलाइनर और लिपस्टिक जरूर लगा सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More