बिहार में ‘बवाल’ है, लालू और नीतीशे में आर-पार है

0

बिहार में इन दिनों बहार नहीं बल्कि बवाल है। लालू और नीतीश के बीच छिड़ी सियासी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों एक दूसरे पर लगातार वार- पलटवार कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव एक बार फिर मीडिया के सामने आए और नीतीश के साथ पीएम मोदी पर जोरदार हमला किया।

नीतीश कुमार सबसे बड़े पलटूराम हैं- लालू

दरअसल आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश सत्ता के लोभी और सबसे बड़े पलटूराम हैं। लालू ने कहा कि नीतीश तेजस्वी यादव के अच्छे काम से डर गए थे। और बहाना बनाकर बीजेपी के साथ मिल गए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी सिर्फ बहाना थे। तेजस्वी अगर इस्तीफा भी दे देते तब भी नीतीश बीजेपी के साथ ही मिलते।

नीतीश कुमार सबसे बड़े झूठे हैं, उनको मैंने बनाया है- लालू

पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आक्रामक तेवर में लालू ने कहा कि’ नीतीश पलटीबाज, पलटूराम हैं। इनका यही राजनीतिक चरित्र रहा है। यह सबको पता है। नीतीश सबसे बड़े झूठे हैं। मैंने उन्हें बनाया है। मैं उनका बड़ा भाई हूं। हमसे चंदन लगाकर जाते थे। छात्रसंघ चुनाव में वोट दिलाने की नीतीश की बात सरासर झूठ है। मैं काफी लोकप्रिय नेता था और अपने दम पर छात्रसंघ चुनाव जीता था।

‘तेजस्वी इस्तीफा देता, तब भी नीतीश बीजेपी के साथ जाते’

आपको बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार के गठन के बाद अपनी पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में लालू प्रसाद पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हल्ला बोला था। उन्होंने कहा था कि तेजस्वी भ्रष्टाचार के आरोप पर कोई जवाब नहीं देना चाहते थे। उन्होंने साथ ही कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को हराने वाला कोई नहीं है।

राजद का वोट जेडीयू को ट्रांसफर हुआ- लालू

बीजेपी के साथ सरकार बनाने से खासे नाराज नजर आ रहे लालू ने कहा, ‘अब नीतीश कुमार जय श्रीराम, जय श्रीराम करते रहें। भगवा ध्वज भी कंधा पर डाल लें।’  साथ ही लालू ने दावा किया कि पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी का वोट जेडीयू को ट्रांसफर हुआ। ‘मेरी वजह से नीतीश को इतनी सीटें आईं। यह चादर ओढ़कर घी पीने वाले हैं। नीतीश कितने बड़े सिद्धांतवादी, आदर्शवादी हैं यह सबको पता चल गया है।’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More