फ़िल्मी स्टाइल में बैंक की लूट, 25 फुट लंबी सुरंग खोदा

0

नवी मुंबई से अभी एक अनोखी लूट की घटना सामने आ रही है, कुछ चोरों ने मिलकर एक ऐसी चोरी की ट्रिक बनाई जो हुबहू हॉलीवुड फिल्म ‘द बैंक जॉब’ की तर्ज पर चोरी की ट्रिक थी। बैंक ऑफ बड़ौदा के जुईनगर शाखा में चोरी करने के लिए 25 फुट लंबी सुरंग खोद डाली। बैंक के 225 में से 30 लॉकरों को तोड़ कर बड़ी मात्रा में नकदी और आभूषण चुरा लिए। जांच पड़ताल के अनुसार में चोरी का कुल मूल्य एक करोड़ रुपये आंका जा रहा है। 

Also Read : सऊदी अरब में योग को मिला खेल का दर्जा 

कई महीनों से लूट का था प्लान

चोरी की घटना बैंक को तब मालूम पड़ी जब एक ग्राहक सोमवार की सुबह 11 बजे अपने लॉकर में कुछ नगदी जमा करने के लिए लॉकर रूम में गया था, जहां सुरंग देखकर उसके होश उड़ गये। चोरी की वारदात को शनिवार या रविवार को अंजाम देने का संदेह जताया जा रहा है। नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने बताया कि चोरों ने बैंक को लुटने के लिए कई महीने पहले से प्लान बना रखा था, जिसके चलते मई में ही उन्होंने बैंक के बगल में एक दुकान किराये पर ली थी।

 Also Read:  कार्यकर्ताओं से पैर दबवा रहे हैं योगी सरकार के मंत्री, देखें पूरा विडियो…

पुलिस ने सशक्त टीम गठित की
हेमंत नगराले ने आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस टीम गठित करने की बात कही है। चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले इलाके और बैंक के बारे में पूरी जानकारी जुटा ली थी। हालांकि, वे कैश रिजर्व को नहीं खोल सके। लूटे गए माल की छानबीन की जा रही है, जिसका मूल्य करोड़ों रुपये में हो सकता है। चोरी का पता लगने के बाद बैंक प्रभावित ग्राहकों की पुष्टि करने में जुटा है
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More