देश ही नहीं दुनिया में भी बज रहा है बाबतपुर एयरपोर्ट का डंका, यहां मिलती है ये सुविधाएं…

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिशें अब रंग लाने लगी हैं। बनारस के विकास को अब पंख लग चुका है। नरेंद्र मोदी के सांसद बनने के बनारस की शक्लो सूरत तेजी से बदल रही है।

इन्हीं में से एक है बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट। पूर्वांचल के सबसे महत्वपूर्ण एयरपोर्ट को एक और तमगा मिला है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के देश भर के 22 एयरपोर्ट में वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) के वार्षिक सर्वेक्षण में पहली रैंक हासिल हुई है।

दुनिया के 30 सबसे बेहतर एयरपोर्ट में हुआ शामिल-

बनारस के लिए ये किसी गर्व से कम नहीं है। जानकारी के अनुसार साल 2020 के लिए हुए एसीआई-एएसक्यू सर्वेक्षण के वार्षिक परिणाम में वाराणसी एयरपोर्ट ने 1 से 5 मिलियन यात्री श्रेणी के तहत दुनियां में 29 वें स्थान पर जगह बनाया है।

इस उपलब्धि पर लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी व कर्मचारी उत्साहित हैं।

एलबीएसआई एयरपोर्ट वाराणसी ने सबसे अधिक 4.94 रेटिंग प्राप्त की, जिसके बाद अहमदाबाद, लखनऊ और अमृतसर का स्थान है। 4.94 की यह एएसक्यू रेटिंग वर्ष 2020 की चार तिमाहियों की औसत है।

बेहतर सुविधाओं के लिए मिला ईनाम-

एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर ने बताया कि एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (एएसक्यू) हवाई अड्डे पर यात्रियों की संतुष्टि को मापने के आधार पर वैश्विक हवाई अड्डा सर्वेक्षण है।

यह उपलब्धि सभी हितधारकों मतलब सभी एयरलाइंस, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों, सीआईएसएफ और सभी एएआई अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयास से ही संभव हो पाया है।

दरअसल साल 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट का तेजी से कायाकल्प हुआ है। न सिर्फ उड़ानों की संख्या में वृद्धि हुई है, बल्कि सुविधा के लिहाज से भी काफी विकास हुआ है।

यही नहीं एयरपोर्ट और शहर को जोड़ने वाली सड़क भी अब फोरलेन हो चुकी है। आने वाले दिनों में बाबतपुर एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें: सोना तस्करों को भा रहा बनारस का बाबतपुर एयरपोर्ट

यह भी पढ़ें: कौन है बनारस की गूगल गर्ल, कंप्यूटर से भी तेज चलता है दिमाग

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More