पुलवामा हमले को लेकर ओवैसी ने तंज, पीएम बिरयानी खा कर सो गए थे क्या?

0

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और पूछा कि जब पुलवामा आतंकी हुआ तब क्या पीएम मोदी बिरयानी खाकर सो गए थे?

हैदराबाद में ओवैसी ने कहा, ‘भारतीय वायु सेना ने बालाकोट में बम गिराए, इस पर भाजपा प्रमुख अमित शाह ने कहा कि 250 आतंकवादी मारे गए और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एनटीआरपी ने 300 सेल फोन टैप किए। आप देख सकते हैं कि बालाकोट में 300 सेल फोन थे, लेकिन आप यह देखने में विफल रहे कि 50 किलो आरडीएक्स को पुलवामा में आपकी नाक के नीचे कैसे ले जाया गया।’

हैदराबाद से लोकसभा चुनाव 2019 लड़ेंगे ओवैसी-

एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मैं पीएम मोदी और राजनाथ सिंह से पूछना चाहता हूं कि क्या वे बीफ बिरयानी खाई और सो गए।

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से आगामी लोकसभा चुनाव 2019 लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई उन ताकतों के खिलाफ थी जो देश में धर्मनिरपेक्षता और भाईचारे को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे।

‘भाजपा और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं’-

उन्होंने कहा कि अगर कोई कहता है कि भारत में दो राष्ट्रीय दल हैं, तो मैं उन्हें नहीं कहूंगा क्योंकि एक राष्ट्रीय पार्टी भाजपा है और दूसरी 1.5 भाजपा है। साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने जोड़ा कि भाजपा और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए सबसे घातक आतंकी हमलों में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। एक आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ काफिले की एक बस को 100 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों से उड़ा दिया था।

यह भी पढ़ें: मायावती AMU मामले में किया ट्वीट कहा ‘सरकारी आतंक’

यह भी पढ़ें: इन पांच राज्यों में छोटी पार्टियां बनेंगी किंग मेकर

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More