आर्टिकल 370 : जम्मू-कश्मीर रवाना हुए अजीत डोभाल, खुद करेंगे सुरक्षा की निगरानी

0

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को केंद्र द्वारा खत्म किए जाने के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को जम्मू शहर में सेना की छह टुकड़ी को तैनात किया गया।

इस बीच खबरें हैं कि कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल भी कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वह व्यक्तिगत तौर पर वहां पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे।

जम्मू में एहतियातन सेना तैनात-

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में एहतियात बरतते हुए सैन्यकर्मियों की तैनाती की गयी है।

अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के वास्ते नागरिक प्रशासन की मदद के लिए जम्मू में सेना के टाइगर डिवीजन की छह टुकड़ी की तैनाती की गयी है।

उन्होंने बताया कि समूचे जम्मू क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है।

मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक-

पुलिस की मदद के लिए समूचे जम्मू क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को तैनात किया गया और उपायुक्तों द्वारा जारी निषेधाज्ञा सख्ती से लागू की गयी है। सभी शैक्षाणिक संस्थानों को भी बंद करने का आदेश दिया गया था।

शहर में सड़कें सुनसान हैं और दुकानें तथा कारोबारी प्रतिष्ठान बंद पड़े हैं। मुख्य सड़कें भी बंद हैं।

जरूरतमंद लोगों को समुचित जांच और जामातलाशी के बाद ही आवाजाही की अनुमति दी जा रही है। जम्मू क्षेत्र में तड़के मोबाइल इंटरनेट सेवा रोक दी गयी थी।

यह भी पढ़ें: धारा 370 खत्म, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मना जश्न

यह भी पढ़ें: अब घाटी में दिखेगा स्वर्ग का नजारा

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More