सपा ने सदन में काटा हंगामा, भड़के डिप्टी सीएम ने कह दी ये बात

0

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था। इसके बाद पूरे यूपी में सपा कार्यकर्ताओंने जमकर बवाल काटा। इसी के चलते बुधवार को भी सपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा में भी अखिलेश का मुद्दा गर्माया।

सपा कार्यकर्ताओं ने सदन की कार्रवाई के दौरान हंगामा किया। इससे नाराज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने नाराजगी जाहिर की है। दिनेश शर्मा ने कहा कि सपा नेता बेवजह सदन की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।

कहा कि सदन में चर्चा ना हो सके इसलिए कार्यवाही बाधित किया गया। विपक्ष ने अराजकता का वातावरण बनाने का काम किया है। कल विपक्ष के सदस्य ने मंत्री भूपेंद्र के हाथ से कागज छीनकर फाड़ दिया था।

सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों सदन बाधित कर रहे

डिप्टी सीएम ने कहा कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। सदन में शोरगुल में तमाम अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया। बीजेपी सरकार किसी को कानून व्यवस्था हाथ में लेने का अधिकार नहीं देती है।

कुंभ की व्यवस्था को बाधित करना चाहते हैं

डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष के द्वारा कुंभ की सुव्यवस्थाओं को देखा नहीं जा रहा है। 15 करोड़ से ज्यादा लोग कुंभ में स्नान कर कर जा चुके हैं। विपक्ष कुंभ की व्यवस्था को बाधित करना चाहते हैं। ड्रेस कोड, स्नान जैसी बातें उठाते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के निजी सचिव को इसकी सूचना भी दी जा चुकी थी। दर्शन पूजन स्नान करने के लिए जाइए कोई नहीं रोकता है।

प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं ने किया पथराव

डिप्टी सीएम ने कहा कि बालसन चौराहे पर जाम लगाया जिस पथराव किया गया। इतना ही नहीं एक प्रदर्शनकारी ने दरोगा के गाल पर चांटा मार दिया था। कानून को हाथ से लेने से रोकने पर आप सरकार की आलोचना कर रहे हैं।

डिप्टी सीएम ने उठाया पुराना मुद्दा

डिप्टी सीएम ने उस घटना का भी जिक्र किया जब अखिलेश सरकार में योगी आदित्यनाथ सांसद थे और उन्हें रोका गया था। आज आप कानून की गुहार लगा कर अराजकता का माहौल प्रदेश भर में फैला रहे है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More