ISI और खालिस्तानी ग्रुप ने करवाईं RSS प्रचारकों की हत्या

0

एक NIA जांच में पता चला है कि पंजाब में पिछले दो वर्षों में हुई RSS कार्यकर्ताओं, डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों और एक पादरी की हत्या के पीछे खालिस्तान का हाथ था जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान की इंटेलिजेंटस एजेंसी ISI ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए किया था। जांच में यह भी पता चला है कि ये हत्याएं तनाव बढ़ाने और आतंकवाद को बढ़ावा देने के मकसद से कराई गईं थीं।

पूछताछ के दौरान इन बातों का पता चला है

ISI ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के नेता हरमिंदर सिंह मिंटू और हरमीत सिंह को पाकिस्तान में सुरक्षा दिए जाने का भी ऑफर दिया था। RSS प्रचारक रविंदर गोसाईं की हत्या मामले में रमनदीप और हरदीप सिंह से पूछताछ के दौरान इन बातों का पता चला है। रविंदर की हत्या अक्टूबर में हुई थी। दोनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की है और यह भी बताया कि उन्होंने 6 अन्य लोगों की भी हत्या की थी।

अनुयायी सतपाल सिंह और उनका बेटा शामिल है

इनमें RSS स्टेट वाइस प्रेजिडेंट जगदीश गगनेजा, शिवसेना नेता दुर्गा प्रसाद गुप्त, हिंदू तख्त के नेता अमित शर्मा, डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी सतपाल सिंह और उनका बेटा शामिल है। इसके अलावा जुलाई में एक पादरी की भी हत्या की थी। उन्होंने कुछ लोगों की हत्या का प्रयास भी किया था। सूत्रों के मुताबिक जल्द NIA इन सभी केसों की जांच करेगा।

रमनदीप मार्च 2015 में ट्रेनिंग के लिए UAE भी गया था

बताया गया है कि रमनदीप और हरदीप को 2015 में कॉन्ट्रैक्ट किलर बनाया गया था। यह सब ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा हुआ था। इन दोनों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने पर ISI और KLF ने कथित तौर पर इन्हें हवाला के जरिए 40 लाख रुपये भेजे। सूत्रों से पता चला है कि रमनदीप मार्च 2015 में ट्रेनिंग के लिए UAE भी गया था।

(साभार – एनबीटी)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More