संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस से एक भारतीय संक्रमित

0

संयुक्त अरब अमीरात में एक भारतीय समेत 15 और लोग जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसके साथ ही संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इन 15 में से 13 लोग हाल ही में विदेश से संयुक्त अरब अमीरात आए हैं। इनमें से तीन लोग यूएई के, दो-दो लोग सऊदी अरब, इथोपिया और ईरान के हैं जबकि एक-एक व्यक्ति थाईलैंड, मोरक्को, चीन और भारत का है।

मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ”यूएई कोविड-19 से संक्रमित दो लोगों के स्वस्थ होने और अलग-अलग देशों के 15 लोगों के संक्रमित पाए जाने की घोषणा करता है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 45 हो गई है।”

भारत में होली और महिला दिवस से संबंधित कई कार्यक्रम रद्द

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर एहतियाती उपायों के तहत पूरे भारत में होली और महिला दिवस समारोह से संबंधित कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है, जबकि शुक्रवार को दिल्ली के एक और व्यक्ति के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ देश में अब तक पुष्ट मामलों की संख्या 31 हो गई है।

 चीन पर उतारा गुस्सा, कहा- गधे व सांप का मांस खाते हैं

कोरोनावायरस  से दुनियाभर में दहशत का माहौल है। इस वायरस से बचाव के लिए सोशल मीडिया पर तरह-तरह के उपाय बताए जा रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नवीनतम आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के 2,241 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से इस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 95,333 हो गई है। इस वायरस को लेकर कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो पाकिस्तान से सामने आया है, जिसमें एक शख्स चीन पर खूब तंज कस रहा है. इस वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी शेयर किया है।

रवीना टंडन द्वारा शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पठान चीन पर तंज कसते हुए कह रहा है: “सब कह रहे हैं कि कोरोनावायरस  को लेकर हमें चीन के लिए दुआ करनी चाहिए। लेकिन मैं क्या उनके लिए क्या दुआ करूं क्योंकि वो गधे, घोड़े ,सांप और बिल्ली का मांस खाते हैं। ये कुछ नहीं छोड़ते हैं।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More