सपा विधायक ने महिला पुलिसकर्मी से की बदसलूकी, तबादला भी कराया!

विधायक ने सैकड़ों समर्थकों के साथ सड़क पर धरना प्रदर्शन भी किया

0

जहां एक तरफ कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, वहीं सत्ता की ताकत दिखाने में नेता पीछे नहीं हट रहे हैं। मुंबई में समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों समर्थकों के साथ सड़क पर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान अबू आजमी पर आरोप है कि अबू आजमी ने महिला पुलिस अधिकारी शालिनी शर्मा के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अपशब्द का इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं, यह भी दावा किया जा रहा है कि उन्होंने महिला पुलिसकर्मी का नागपाड़ा पुलिस थाने से तबादला करा दिया और उन्हें चेंबूर पुलिस थाने में भिजवा दिया है।

ये है मामला…

दरअसल, बुधवार के दिन मुंबई के नागपाड़ा इलाके में कई प्रवासी मजदूर नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में एकत्र हुए थे। श्रमिक ट्रेन में उनका नाम दर्ज करने के लिए इन प्रवासी मजदूरों को नागपाड़ा पुलिस ने फोन करके बुलाया था, जिसकी जानकारी भी पुलिस ने दी थी। लेकिन ट्रेन रद्द हो जाने की वजह से पुलिसकर्मियों ने प्रवासी मजदूरों को वापस घर जाने और अगली सूचना का इंतजार करने को कहा।

अबू आजमी पर बदसलूकी का आरोप

इसी बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी भी मौके पर पहुंचे और मजदूरों की भीड़ को देखते हुए नागपाड़ा पुलिस स्टेशन के नजदीक पुलिस थाने की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शालिनी शर्मा को तलब किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अबू आजमी ने सही भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अबू आजमी की ओर से इस्तेमाल की गई भाषा पर आपत्ति जताई थी।

इसके बाद अबू आजमी ने लोगों को इकट्ठा किया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि परप्रांतीय मजदूरों के भीड़ के मुद्दे को उठाते हुए अबू आजमी ने अपने समर्थकों को कहा, “ये औरत (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शालिनी शर्मा) कहती है कि आप पुलिस पे इल्जाम लगाते हो, मैं बात नहीं करुंगी। तेरे बाप के बाप के बाप को बात करनी पड़ेगी।”

विधायक अबू आजमी ने महामारी एक्ट का किया उल्लंघन

इसके बाद मामला और भी बढ़ गया। विधायक अबू आजमी मुंबई सेंट्रल स्टेशन के पास 26 मई की रात को नागपाड़ा पुलिस स्टेशन की शालिनी शर्मा को संस्पेंड करने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। अबू आजमी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सड़क पर धरना प्रदर्शन करते रहे, जो कि साफतौर पर महामारी से बचने के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन है। बावजूद इसके ठाकरे सरकार द्वारा अबू आज़मी और समर्थकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी, बल्कि शालिनी शर्मा को चेंबूर पुलिस स्टेशन में तबादला कर दिया गया।

शालिनी शर्मा के तबादले के बाद चेम्बूर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश भोसले को नागपाड़ा पुलिस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अधिकारियों के मुताबिक, शालिनी शर्मा ने ट्रांसफर की मांग की थी और उनकी मांग को स्वीकार करते हुए उनका ट्रांसफर किया गया है।

बीजेपी नेता ने लगाया सपा विधायक पर आरोप

वहीं इस मामले में बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के बहाने महाराष्ट्र सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधा। सोमैया ने गुरुवार को ट्वीट में लिखा कि ‘वाह रे ठाकरे सरकार, विधायक अबू आजमी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय आपने महिला पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की।’

बता दें कि किरीट सोमैया ने अबू आजमी पर नागपाड़ा पुलिस स्टेशन की सीनियर इंस्पेक्टर शालिनी शर्मा के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। उनका कहना है कि विधायक अबू आजमी ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन की सीनियर इंस्पेक्टर शालिनी शर्मा के साथ दुर्व्यवहार किया। इससे जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी है।

यह भी पढ़ें: यूपी के बाराबंकी में मिला ‘खजाना’

यह भी पढ़ें: यूपी में मिला हजारों साल पुराना ‘खजाना’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More