पॉडकास्ट: कोरोना से दुनिया में हो सकती है 10 करोड़ लोगों की मौत

0

देश-दुनिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, सुने हिंदी पॉडकास्ट। जानिए देश-दुनिया की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में​ सिर्फ Journalistcafe.com पर।

पॉडकास्ट स्टोरी 1 : कोरोना से दुनिया में हो सकती है 10 करोड़ लोगों की मौत

विश्व में कोरोनो वायरस महामारी की अधिक संख्या से यदि स्वास्थ्य प्रणाली प्रभावित होती है तो तो इसका प्रभाव 1918 में आए एचआईएनआई इन्फ्लूएंजा के प्रकोप के समान हो सकता है। इससे विश्व में 10 करोड़ लोगों की जान गई थी। मेडिकल जनरल द लैन्सेट में प्रकाशित एक रिसर्च पेपर में यह दावा किया गया है। चीनी केंद्र रोग नियंत्रण और रोकथाम के निदेशक गाओ फू के नेतृत्व में जारी इस रिसर्च पेपर में यह भी कहा गया है कि मौसमी इन्फ्लूएंजा का केस-फेटलिटी रेशियो (CFR) लगभग 0.1 प्रतिशत है। जबकि COVID-19 का अनुमानित CFR चीन के हुबेई प्रांत में 5.9 प्रतिशत था और चीन के अन्य सभी क्षेत्रों में 0.98 प्रतिशत।

पॉडकास्ट स्टोरी 2 : नीरव मोदी पर कसा शिकंजा

पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपए का घोटाला करके देश से भागे अरबपति जूलर्स नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के 1350 करोड़ रुपये के तराशे हुए हीरे, मोती, गहने हांगकांग की फर्मों से वापस लाए गए हैं। इन्हें हांगकांग के एक गोदाम में छिपाकर रखा गया था।

ईडी ने बुधवार को बताया कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के 108 सामान हांगकांग से लाए गए हैं, जिनमें हीरे, मोती, चांदी के गहने शामिल हैं। इनकी कीमत 1,350 करोड़ रुपए बताई गई है। एजेंसी ने एक बयान में कहा, ”इन सामानों की कीमत करीब 1350 करोड़ रुपए आंकी गई है। ये कीमती सामान हांगकांग में एक लॉजिस्टिक्स कंपनी के गोदाम में रखे गए थे।” ईडी बुधवार को जब्त किया हुआ सारा सामान मुंबई लेकर आई। इसका कुल वजन 2340 किलो है।

पॉडकास्ट स्टोरी 3 : साल 1962 का नहीं है अब भारत

भारतीय जनता पार्टी ने भारत चीन सीमा पर गतिरोध से निपटने को लेकर विपक्ष की आलोचना पर बुधवार को कहा कि आज का भारत 1962 का भारत नहीं है और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे साहसी नेता के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, कांग्रेस के नेतृत्व में नहीं।

यह भी पढ़ें: यूपी : लड्डू और लौंग से हो रही ‘कोरोना माई’ की पूजा, Video Viral

बीजेपी नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सीमा पर स्थिति को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सवाल उठाए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें कम से कम इतनी समझ होनी चाहिए कि चीन से जुड़े सामरिक मुद्दों के बारे में ट्विटर पर सवाल नहीं पूछे जाते।

पॉडकास्ट स्टोरी 4: नरेश त्रेहान पर ईडी का शिकंजा

गुरुग्राम स्थित मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के प्रबंध निदेशक और मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेश त्रेहान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने डॉ. नरेश त्रेहान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज किया है। ED ने डॉ. त्रेहान और 15 अन्य लोगों के खिलाफ मेदांता अस्पताल के लिए जमीन आवंटन के संबंध में पीएमएलए के तहत प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट दर्ज की है।

पॉडकास्ट स्टोरी 5: श्रमिकों ने बिल्डर साइट पर काम करने के लिए सहमति

कोरोना लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से उत्तर प्रदेश लौटे 75 हजार श्रमिकों ने बिल्डर साइट पर काम करने के लिए सहमति दे दी है। पांच हजार श्रमिकों ने काम शुरू कर दिया है, जबकि अन्य भी इसी माह में काम शुरू कर देंगे। इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। नेरेडको का दावा है कि उन्होंने 2.85 लाख श्रमिकों से संपर्क किया था। जिनकी सूची प्रदेश सरकार ने उन्हें उपलब्ध कराई थी। नेशनल रियल स्टेट डेवलपमेंट काउंसिल उत्तर प्रदेश (नेरेडको) के अध्यक्ष और सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आर के अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश सरकार के साथ उन्होंने एमओयू साइन किया था जिसमें प्रदेश में लौटे श्रमिकों को उनके गृह राज्य में ही रोजगार देने का वायदा किया गया था। जिसके बाद प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें 2.85 लाख श्रमिकों की सूची सौंपी गई थी। जिनसे उनकी संस्था द्वारा फोन और एसएमएस के माध्यम से संपर्क किया गया, इन श्रमिकों में से अभी करीब 75 हजार श्रमिकों ने काम करने के लिए अपनी सहमति दे दी है।

यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ का बड़ा खुलासा – बॉलीवुड में गाने के लिए नहीं मिलते पैसे

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More