यूपी की सभी सीमाएं सील:लग सकता है कर्फ्यू

बसों के आवागमन को भी बंद किया गया-

0

लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कार में सिर्फ 2 लोग ही बैठकर सफर कर सकते हैं। नियम तोड़ने वालों की कार सीज की जाएगी।
बाइक पर सिर्फ एक ही व्यक्ति जा सकता है। नियम तोड़ने पर बाइक भी सीज की जाएगी। लॉक डाउन हुए शहरों में यह नियम लागू होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। धारा 188 के तहत 6 महीने की जेल 1000 जुर्माने का प्रावधान।

हाईलाइट्स

—बसों के आवागमन को भी बंद किया गया

—कर्फ्यू लगाने की नौबत आ सकती है

—डीएम कर्फ्यू लगाने को तय करें

—एयर, बस, मेट्रो, रेल सब बंद है

—आज यूपी सरकार कोरोना वायरस पर प्रदेश में सख्ती को लेकर करेगी बड़ा ऐलान

—पूरे यूपी में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस को लेकर की जाएगी सख्ती

—सरकार की तरफ से तैयारियां और तेज

—पूरी यूपी में कोरोना के चलते सभी जिले की सीमाएं की गई सील

—घरों से निकलना पूरी तरह से किया गया प्रतिबंधित

—निकलने पर की जा रही कार्रवाई

—जिस भी जिले में कोरोनावायरस का मिलेगा नया मरीज उस जिलों को किया जा रहा लॉक डाउन

—अगले 10 दिनों तक कोरोनो वायरस के पेशेन्ट को रोकने और चिन्हित करने तक यूपी में जारी रहेगा अघोषित कर्फ्यू

—कोरोनावायरस से निपटने के पूरे यूपी में बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस को लेकर की जाएगी सख्ती

क्या कहा योगी आदित्यनाथ ने

*सरकार सभी जरुरी कदम उठा रही
*डीएम कर्फ्यू लगाना तय करें
*जो जहां है, वो वहीं पर रहे
*सीएम योगी की लोगों से अपील
*गांव न जाएं लोग
*सब्जी मंडी में भीड़ नहीं हो
*डेयरी मंडी में भीड़ न हो
**मेडिकल स्टोर में भीड़ न हो
*सीमित मात्रा में सामान खरीदें
*एक बार में दो लोग सामान खरीदें
*सप्लाई चेन बाधित न हो
*आवश्यक वस्तुओं के दाम ज्यादा न लें’
*दुकानदारों की मनमानी पर केस होगा
*ज्यादा दाम लेने वालों की शिकायत करें
*भीड़ न लगे, होम डिलिवरी हो
*कारोबारियों, व्यापारियों से सीएम ने कहा
कालाबाजारी न होने पाए
*दवा व्यापारी भी ध्यान रखें
*आवश्यक सेवाएं बाधित नहीं होंगी
*मॉस्क की आवश्यकता सबको नहीं
*जिसको आवश्यक है वही मॉस्क लगाएं
*स्थिति को पैनिक न करें
*लीव विद सैलरी दी जाएगी
*मानवीय संवेदना का वक्त है
*20 किलो गेंहू, 15 किलो चावल देंगे
*1000 रुपए का भत्ता दे रहे हैं
*सीधे अकाउंट में 1000 रुपए देंगे
*दैनिक कार्य करने वालों को सीएम की राहत
*पूरे प्रदेश में व्यवस्था करेंगे
*एकमात्र रास्ता, स्वस्थ-सुरक्षित रहने का
*मॉस्क, सेनेटाइजर गायब न हो
*मॉस्क, सेनेटाइजर के ज्यादा दाम न वसूले

यह भी पढ़ें: ‘बेबी डॉल’ की पार्टी से क्यों बढ़ी है कोरोना की दहशत!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More