अखिलेश को एयरपोर्ट पर रोके जाने के दौरान का ये वीडियो बना हुआ चर्चा का विषय

0

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश (Akhilesh) यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने पर मंगलवार अच्छा खासा घमासान मचा था। इस दौरान के कई वीडियो वायरल हुए।

जिसमें से एक वीडियो था जिसमें एडीएम वैभव मिश्रा अखिलेश यादव को रोक रहे है और अखिलेश कह रहे है हाथ मत लगाना हाथ मत लगाना पहले ये बताओं कितने पढ़े लिखे हो तुम। ये वीडियो चर्चा का विषय बन गया है।

दरअसल वीडियो में देखा गया कि जैसे ही अखिलेश यादव जैसे ही गाड़ी से उतरते हैं, पुलिसकर्मी उन्हें सल्यूट करते हैं।

वहीं, एडीएम वैभव मिश्रा नमस्ते करने के बाद अखिलेश यादव को रोकते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान एसपी चीफ यह कह रहे हैं, ‘एक मिनट पहले बात बताइए, साइड में बात कीजिए, हाथ मत लगाना…हाथ मत लगाना, पहले बात करो, तुम कितना पढ़े लिखे हो….कारण क्या है?’

जब अफसर से पूछा कितना पढ़े लिखे हो तुम

इस पूरी बातचीत में एडीएम वैभव मिश्रा से अखिलेश यादव ने सवाल किया ‘तुम कितना पढ़े-लिखे हो?’ अखिलेश यादव का यह सवाल इसलिए चर्चा में है क्योंकि वैभव मिश्रा 2008 पीसीएस बैच के टॉपर रहे हैं। ऐसे में उनसे यह सवाल किया जाना अजीब माना जा रहा है। इसकी वजह से अखिलेश यादव को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

Also Read :  …आखिर कौन है ये पुलिस अफसर जिसने अखिलेश का रास्ता रोक दिया ?

इंडियन आर्मी में अफसर रह चुके है वैभव

बता दें कि वैभव मिश्रा प्रतापगढ़ जनपद की पट्टी तहसील क्षेत्र के गजरिया गांव के मूल निवासी हैं। उनके पिता एसपी मिश्रा भारतीय सेना में वॉरंट ऑफिसर के पद पर थे। चार भाई-बहनों में वैभव सबसे छोटे हैं। वह जब पांच साल के ही थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था।

वैभव मिश्रा ने शुरुआती पढ़ाई-लिखाई गजरिया के ठाकुर श्यामसुंदर सिंह स्कूल और पट्टी के राम राज इंटर कॉलेज से हाई स्कूल किया। उन्होंने लालगंज के रामअजोर इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह इलाहाबाद पहुंचे। जहां इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीए और पोस्ट ग्रैजुएशन करने के बाद जेआरएफ की पात्रता हासिल की। इसी बीच वैभव बिना कोचिंग की मदद लिए 2008 पीसीएस बैच के टॉपर बने।

Also Read :  सपा और बसपा का डेलीगशन राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा

एडीएम सिटी के पद का जो दायित्व है, मैं उसका निर्वहन कर रहा था’मीडिय से बातचीत में एडीएम वैभव मिश्रा से बातचीत की। कितना पढ़े-लिखे हो इस बयान को लेकर उन्होंने कहा, ‘हम प्रशासन के लोग हैं। हम अपने निर्णयों मे दृढ़ होते हैं और व्यवहार से सहज होते हैं। हमें इन बातों से फर्क नहीं पड़ता है कि किसने क्या कहा।

वह पूर्व सीएम हैं। उनका एक प्रोटोकॉल है। हमें मूलरूप से इस बात से लेना-देना है कि नहीं जाने देना है तो नहीं जाने देना है। हमने इसी बात की ट्रेनिंग ले रखी है कि कैसे आचरण करना है, कैसे दृढ़ता दिखानी है। एडीएम सिटी एक पद है, जिसका एक दायित्व है, उसका हम निर्वहन कर रहे हैं।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More