प्रयागराज जाने से रोक दिया लेकिन घोटालेबाजों को नहीं रोक सके: अखिलेश यादव

0

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले अखिलेश यादव ने सेना को राजनीति में धकेलने को लेकर भाजपा, बिगड़ी कानून व्यवस्था, मेट्रो के पुनः उद्घाटन, महगाई और रोजगार को लेकर जमकर बरसे।

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए अखिलेश ने भाजपा को घेरा:

अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहाँ पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने भाजपा का राजनीति में आर्मी के इस्तेमाल पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए भाजपा किसी सीमा तक जा सकती है। आर्मी को किसी ने राजनीति में धकेला तो वो भाजपा है।

आर्मी को राजनीति में धकेलने वाली भाजपा:

उन्होंने कहा कि हमारे रिश्तेदार आर्मी में रहे, पत्नी के रिश्तेदार फौज में, लेकिन भाजपा ने फ़ौज का राजनीति में इस्तेमाल किया है। भाजपा ने इस धरती से सच को खत्म कर दिया है। भाजपा को दिख रहा कि सेना के जरीय वोट का हिसाब किताब कैसे करें।

ये भी पढ़ें:  BJP विरोधी विचार लिखने वाले प्रो. से पुरस्कार वापसी पर अखिलेश नाराज

वहीं आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव का समय आ गया है, लगता है 5 बजे एलान होने जा रहा है। परिवर्तन का रुझान है जनता बहुत परेशान है। जब वो रैली कर के थक जायेंगे तक हम रैली करेंगे।जल्द ही सपा के और प्रत्याशी घोषित किये जाएंगे।

नौकरी, महंगाई और काले धन की वापसी पर भाजपा दें जवाब:

अखिलेश यादव ने कहा कि नौकरी के सवाल पर, महंगाई बढ़ने के सवाल पर सरकार को जनता को जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कालाधन वापस लाने का वादा किया था, कहाँ गया वादा। आरोप लगाया कि उल्टा लोग भारत छोड़कर चले गए।

प्रयागराज जाने से रोक दिया, करोड़ों का घोटाला करने वालों को रोक न सकें:

प्रयागराज न जाने देने के प्रशासन के निर्देश पर उन्होंने हमलावर होते हुए कहा कि छात्र संघ कार्यक्रम में प्रयागराज नहीं जाने दिया लेकिन इसी देश से बैंक खाली करने वाले हवाई जहाज में बैठकर चले गए।इसका जवाब भी भाजपा के लोगों को जनता के बीच देना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: कश्मीरी युवक को चेक देने पर DM पर भड़के BJP नेता

समाजवादियों की मेट्रो में सीएम घूमते हैं:

सपा प्रमुख ने मेट्रो पर भी योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि सीएम अपनी मेट्रो पर नहीं समाजवादियों की बनाई मेट्रो पर बैठते हैं।  वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर तज कंसते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि पुलिस चोरी करती पकड़ी गयी हो, आज तक किसी प्रदेश में ऐसा नहीं हुआ है। DGP ओपी सिंह को फ़ौरन हटाना चाहिए।

वहीं भाजपा सांसद और विधयाक के बीच के विवाद को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि आज तक दुनिया में कहीं ऐसे जनप्रतिनिधि नहीं हुए जो दूसरों को 21 जूतों की सलामी दें। वहीं प्रभारी मंत्रियों की हिम्मत नहीं पड़ रही किसी जिले में चले जाएं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More