अखिलेश : डकैतियों का नया भारत बनाना चाह रही योगी सरकार

0

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था पर आज प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में अब डकैतियों का नया भारत बनाना चाह रही है।

डकैतियों का नया भारत बनाना चाह रही है

अखिलेश यादव ने कि कहा कि इससे पहले भी कई मौके पर मैंने कहा कि सरकार कानून-व्यवस्था की स्थिति पर घिरी हुई है, आज प्रदेश में घोर अराजकता की स्थिति है। लगातार संगीन घटनाएं हो रही है, जो बीहड़ में वारदातें होती थी वो अब राजधानी लखनऊ में हो रही है। शहीदों के नाम से विख्यात काकोरी अब डकैती के लिए सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कन्नौज और मथुरा में भी घटनाएं हुई है। इन खराब हालात के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार जिम्मेदार है। यह सरकार तो डकैतियों का नया भारत बनाना चाह रही है।

also read : पूर्व हो चुके आप के 20 विधायकों के पास अब यह है आखिरी रास्ता

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की इस सरकार ने पहले कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे में घोटाला है। लखनऊ में रीवर फ्रंट में घोटाला है। अब तो यह लोग पूर्व मंत्री आजम खां को परेशान करने के लिए एसआईटी जांच और पूछताछ की बात कह रहे हैं। अखिलेश यादव ने 24 जनवरी को हो रहे यूपी दिवस के आयोजन को लेकर कहा कि चलो अच्छा है एक और त्यौहार की शुरुआत हुई। इसके साथ ही हम जानना चाहते है कि इस बार यूपी दिवस पर छुट्टी होगी या नही।

नौकरी के समकक्ष मानने से इंकार न करें

 

इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री सत्यपाल सिंह पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक मंत्री जी कह रहे हैं वानर से मानव बनने का डार्विन का सिद्धांत गलत है क्योंकि पूर्वजों ने ऐसे परिवतर्न को होते हुए देखने की बात कभी नहीं की है। ऐसा कहकर वो देश की सोच को शायद इतनी अवैज्ञानिक बनाना चाहते हैं कि लोग पकौड़ा तलने के रोजगार को नौकरी के समकक्ष मानने से इंकार न करें।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक निजी न्यूज चैनले को इंटरव्यू दिया था। रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पकौड़ा बेच रहा है तो क्या वह रोजगार होगा या नहीं। उसके बाद से पीएम मोदी सोशल मीडिया में सुर्खियों में बने हुए है।

दैनिक जागरण

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More