आकाश विजयवर्गीय पर बरसे पीएम मोदी, कहा – पार्टी से निकाल देना चाहिए

0

इंदौर के निगमकर्मी को बल्ले से पीटने वाले बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की हरकत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त टिप्पणी की है। दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों की मौजूदगी में पीएम मोदी ने कहा कि इस तरह की हरकत को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा कि बेटा किसी का भी हो पार्टी से निकाल देना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा, ‘बेटा किसी का भी हो, मनमानी नहीं चलेगी। कानून का पालन सबको करना होगा। इस तरीके की घटनाए नहीं होनी चाहिए। ये पार्टी और देश के हित में नहीं है।’

बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय नवंबर 2018 का विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने हैं।

निगम अधिकारी को बल्ले से पीटा था-

6 जून को नगर निगम की टीम गंजी कंपाउंड में एक जर्जर मकान को तोड़ने पहुंची थी। इस दौरान विधायक आ​काश विजयवर्गीय भी वहां पहुंच गए।

आकाश ने निगम अधिकारियों को वहां से पांच मिनट के अंदर चले जाने की धमकी की। इसके बाद निगम के ​अधिकारियों और विधायक के बीच विवाद हो गया और बात मारपीट तक आ गई।

आकाश विजयवर्गीय की इस गुंडागर्दी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में साफ दिखा कि आकाश विजयवर्गीय नगर निगम अधिकारी की क्रिकेट बैट से पिटाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अपराध हुआ साबित तो चुनाव लड़ने के अयोग्य हो सकते हैं आकाश विजयवर्गीय

यह भी पढ़ें: जेल से रिहा हुए आकाश विजयवर्गीय, कहा – ‘अब करूंगा गांधीगिरी’

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More