UPBoardResult : पिता चलाते हैं ऑटो, बेटे ने किया इंटरमीडिएट में टॉप

0

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की इण्टरमीडियट की परीक्षा में बेहद गरीब परिवार से आने वाले छात्र आकाश मौर्य ने शीर्ष स्थान हासिल कर एक मिसाल कायम की है। आकाश ने रविवार को घोषित परीक्षा परिणाम में 93.20 प्रतिशत अंक हासिल कर वरीयता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आकाश के पिता कुलदीप मौर्य ऑटो रिक्शा चलाते हैं। छोटी आमदनी के बावजूद अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उनके जज्बे को उनके बेटे ने सबसे माकूल तरीके से सलाम किया है।

‘आर्थिक तंगी की वजह से ट्यूशन नहीं पढ़ते थे’

आकाश ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति के मद्देनजर उनका ट्यूशन पढ़ना मुमकिन नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने स्कूल साईं इंटर कॉलेज के अध्यापकों की मदद से मन लगाकर पढ़ाई की। वह दिन में स्कूल के अलावा छह-सात घंटे घर पर पढ़ाई करते थे। भविष्य में मकैनिकल इंजिनियर बनने की ख्वाहिश रखने वाले आकाश ने इस बार परीक्षा में बेहद सख्ती किए जाने को अच्छा बताते हुए कहा कि दो साल पहले हाईस्कूल में कड़ी मेहनत करने के बावजूद उन्हें अपेक्षित अंक नहीं मिले थे। इस बार परीक्षा का माहौल बहुत अच्छा था और इस बार उन्होंने जितनी मेहनत की, परिणाम भी उसी के मुताबिक आया।

Also Read : सब्जी बेचकर की पढ़ाई, आज बन गए आईएएस

बच्चों को पढ़ाने के लिए गांव छोड़कर पिता ने किया शहर का रुख

आकाश के पिता कुलदीप ने बताया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए ही वह करीब तीन साल पहले बदोसरांय के पास स्थित अपने गांव मरकामऊ बरदरी को छोड़कर बाराबंकी शहर आए और गरीब तबके के लोगों के लिए बनायी गई कांशीराम कॉलोनी में किराए पर रहने लगे। परिवार पालने के लिए इन दिनों वह ऑटो रिक्शा चलाते हैं। उन्होंने कहा कि भले ही इंजिनियरिंग की शिक्षा बहुत महंगी है लेकिन वह किसी भी तरह आकाश के मकैनिकल इंजिनियर बनने के सपने को पूरा करेंगे।

बेटे की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल

बहरहाल, आकाश के पिता के साथ-साथ उनकी मां फूल केसरी भी अपने बेटे की सफलता पर बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि उनका बेटा हमेशा से बहुत मेहनती रहा है और हमें उम्मीद है कि वह कामयाबी की और बुलंदियां भी छुएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More