आगरा : कोरोना के इलाज में रोड़ा बनी युवती और पिता के खिलाफ FIR

देश में महामारी एक्ट में पहली एफआईआर आगरा के सदर थाने में दर्ज हुई है

0

कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया है। यह खौफनाक वायरस दुनिया के 118 में फैल चुका है। भारत में कोरोना केस की संख्या 108 पहुंच गई है। इनमें से 2 की मौत हो चुकी है।

रविवार को देश में महामारी एक्ट में पहली एफआईआर आगरा के सदर थाने में दर्ज हुई है। यहां कोरोना संक्रमित एक महिला आईसोलेशन वार्ड से भागकर अपने मायके में छिप गई थी। उसके परिजन ने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस से यह बात छिपाई थी।

इटली से हनीमून मनाकर लौटी थी

कैंट रेलवे कॉलोनी निवासी रेलवे कर्मचारी की बेटी का विवाह एक महीने पहले बेंगलुरु में नौकरी करने वाले युवक के साथ हुआ था। शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने इटली गए थे। इटली से लौटने के बाद पति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

महिला बीते गुरुवार को आगरा कैंट पहुंची थी। यहां पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे रेलवे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड भेजा गया। जहां से सैंपल लेकर जांच के लिए अलीगढ़ भेजा गया।

जांच में पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट-

अलीगढ़ में हुई जांच में महिला में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। रिपोर्ट आने से पहले ही महिला आईसोलेशन वार्ड से भागकर मायके चली गई थी। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उसकी तलाश की, लेकिन पता नहीं चला था। परिवार के लोग भी उसकी जानकारी छिपाते रहे।

इसके बाद जब पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो सच बाहर आया। परिजन ने बताया कि महिला घर पर ही है। डर के कारण उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से झूठ बोला था। परिवार को 14 दिनों तक के लिए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

परिवार पर लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप-

प्रशासन ने महिला व उसके परिवार के खिलाफ लोगों की जान खतरे में डालने के आरोप में सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। यह मामला महामारी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। इस बात की पुष्टि एसएसपी बबलू कुमार ने की। फिलहाल परिवार को स्वास्थ्य विभाग आईसोलेट कर रहा है।

यह भी पढ़ें: जन्म लेते ही इस नवजात को कोरोना ने जकड़ा, इलाज जारी

यह भी पढ़ें: कोरोना के डर से IT कर्मियों को मिली घर से काम करने की सुविधा

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More