बस और इमारतों के बाद अब नोटिस बोर्ड भी भगवा

0

यूपी रोडवेज की बसों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय भवन के बाद अब राज्य में सड़कों के किनारे पर लगे नोटिस बोर्ड भी भगवा रंग में रंगे नजर आएंगे। लोक निर्माण विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। इसके तहत पीडब्लूडी विभाग के अंतर्गत आने वाले स्टेट हाइवे को छोड़कर अन्य सड़कों पर नोटिस बोर्ड लगेंगे जो भगवा रंग के होंगे।
ALSO READ : PM मोदी ने गिनाये जीएसटी के फायदें
उसमें संबंधित सड़क का ब्यौरा होगा, निर्माण लागत, लंबाई, पूरा होने की अवधि आदि का विवरण होगा। इसमें सीएम योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर भी होगी। इन नोटिस बोर्ड पर लिखा होगा ‘उत्तर प्रदेश शानदार सड़कों का प्रदेश’। विभाग ने यह प्रस्ताव मंजूरी के लिये आगे बढ़ाया गया है। सूत्रों ने बताया कि सड़कों के निर्माण में पारदर्शिता लाने के लिए डेप्युटी सीएम केशव ने सभी सड़कों पर उनका पूरा विवरण नोटिस बोर्ड पर दर्शाने का निर्देश दिया है।
सड़क के किनारों का भी असानी से अहसास होगा
उन्होंने बताया कि नोटिस बोर्ड को नेशनल रोड कांग्रेस के नियमों के दायरे में ही लगाए जाएगा। यह कंट्रास्ट होंगे ताकि लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें। उन्होंने बताया कि रात में रोशनी पड़ने पर यह बोर्ड चमकते नजर आएंगे। इससे सड़क पर चल रहे वाहनों को सड़क के किनारों का भी असानी से अहसास होगा और हादसों में कमी आएगी।
also read : जयंत सिन्हा की जांच करें पर जय शाह की भी जांच हो: यशवंत
हालांकि मौजूदा बोर्ड नहीं बदलेंगे। वे मानक के मुताबिक नीले रंग में ही रहेंगे लेकिन सूचना देने वाले बोर्ड भगवा होंगे। बता दें, उत्तर प्रदेश में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री के दफ्तर अब भगवा रंग से रंग दिया गया है।
शास्त्री भवन को पूरा सफेद रंग का कर दिया गया था
यह बिल्डिंग 1979 में बननी शुरू हुई थी। 1982 में इसका उद्घाटन हुआ था। तब बिल्डिंग का रंग सफेद और गहरा भूरा था। बाद में जालियां इसकी क्रीम रंग दी गईं। मायावती सरकार में इस बिल्डिंग समेत सचिवालय की सभी बिल्डिंगों का रंगरोगन, सुंदरीकरण और मरम्मत हुई। उसी दौरान शास्त्री भवन को पूरा सफेद रंग का कर दिया गया था।
  (साभार – एनबीटी)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More