ADANI GROUP: 3 विदेशी फंडों के अकाउंट फ्रीज, NSDL की कार्रवाई से शेयर गिरे

अडानी समूह (ADANI GROUP) में किया है 43500 करोड़ का निवेश, स्वामित्व के बारे में नहीं दी थी स्पष्ट जानकारी

0

अडानी ग्रुप (ADANI GROUP) के शेयर आज नीचे जा गिरे. नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने तीन फॉरेन फंड्स (Foreign Funds) खातों पर रोक लगाई है इस खबर से शेयरों पर असर पड़ा. इन खातों से अडानी ग्रुप की कंपनियों में 43,500 करोड़ रुपये की विदेशी निधि का निवेश हुआ है.

ADANI GROUP में निवेश करने वाले तीन विदेशी फंड के खातों पर NSDL की कार्रवाई से कंपनी के शेयरों में गिरावट आई. जानिये फंड्स के नाम और उनके निवेश का हिस्सा.

इनके अकाउंट फ्रीज

NSDL ने तीन फॉरेन फंड्स अकाउंट फ्रीज किए हैं. अलबुला इन्वेस्टमेंट फंड (Albula Investment Fund), क्रेस्टा फंड (Cresta Fund) और एपीएमएस इनवेस्टमेंट फंड (APMS Investment Fund) के अकाउंट फ्रीज हुए हैं.

यह भी पढ़ें – G-7 देशों ने MNC के लिए वैश्विक कर पर यह सहमति जताई

डिपॉजिटरी की वेबसाइट पर आधारित मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन अकाउंट्स को 31 मई या फिर उससे पहले की तारीख पर ही फ्रीज कर दिया गया था.

शेयर हुए कमजोर

फॉरेन फंड्स के फ्रीज करने की न्यूज का असर अडानी ग्रुप के शेयरों पर पड़ा और आज शेयरों में गिरावट हुई. मार्केट में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 15 प्रतिशत की कमी आई. इससे शेयर 1361.25 रुपये पर जा पहुंचा.

इसी तरह अडानी पोर्ट्स एंड इकोनॉमिक जोन में 14%, अडानी पॉवर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल गैस (प्रत्येक) में 5% की गिरावट दर्ज हुई.

स्पष्टीकरण नहीं

इस बारे में अडानी ग्रुप ने फिलहाल कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है. बताया जा रहा है तीनों फंड्स का मॉरीशस कनेक्शन है. सेबी में इन फंड्स को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) के रूप में पंजीकृत किया गया है.

फंड्स का अडानी समूह में निवेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों फंड्स ने अडानी समूह में संयुक्त रूप से निवेश किया है. संयुक्त रूप से इन फंड्स ने अडानी एंटरप्राइजेज में 6.825%, अडानी ट्रांसमिशन में 8.035%, अडानी टोटल गैस में 5.925% एवं अडानी ग्रीन में 3.585% का निवेश किया है.

यह भी पढ़ें – “गधा” (Donkey) है पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का सहारा!

कार्रवाई की वजह

इकोनॉमिक टाइम्स ने इस बारे में प्रकाश डाला है. ET की खबर के मुताबिक स्वामित्व के बारे में संपूर्ण जानकारी न प्रदान करने के कारण NSDL ने कार्रवाई की है. अकाउंट फ्रीज करने की कार्रवाई के बाद ये फंड अपने अकाउंट के शेयर न तो बेच पाएंगे और न ही नए शेयर खरीद सकेंगे.

बताया गया है कि, मनी लॉड्रिंग रोधी कानून (PMLA) के तहत इन अकाउंट से जुड़े स्वामित्व के बारे में पर्याप्त जानकारी न देने से यह कार्रवाई की गई है.

कंपनी की वेब साइट के लिए लिंक पर क्लिक/टच करें – https://www.adanipower.com/

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More