…जब हाथ में तिरंगा ले पानी की टंकी पर चढ़ा ‘आम आदमी’

0

 उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार (corruption) मुक्त करने के लिए एक युवक अपने समर्थकों के साथ राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पानी की टंकी पैट चढ़ गया। युवक के समर्थकों ने अपने हाथ में तिरंगा झंडा ले रखा था। पानी की टंकी पर चढ़कर समाजसेवी कूदने की धमकी दे रहे थे।

टंकी पर युवकों के चढ़ने से वहां हड़कंप मच गया और प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में सूचना पाकर सीओ हजरतगंज, एसीएम सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने युवकों को घंटों मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह नीचे उतरने को एकदम तैयार नहीं थे।

सीएम के प्रतिनिधि को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे

वह सीएम से वार्ता करने की जिद पर अड़े थे और सीएम के प्रतिनिधि को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। काफी प्रयास के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन देकर नीचे उतारा तब जाकर पुलिस और अधिकारियों ने राहत की सांस ली। युवक के टंकी पर चढ़ने से आसपास भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला गौतमपल्ली थाना क्षेत्र का है। यहां जियामऊ स्थित पानी की टंकी पर सुबह करीब 10 बजे पांच युवक चढ़ गए। ये देख स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें नीचे उतारने की कोशिश में जुट गए।

Also Read :  ये पब्लिक है सब जानती है, ‘चुन-चुन के हिसाब’ लेगी : मायावती

पूछताछ में पता चला कि अजय शुक्ला उर्फ अजय पंडित नाम का युवक उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का अभियान चला रहा है। युवक ने पत्रकारों को बताया कि पीएम मोदी और सीएम योगी अक्सर कहते हैं कि सोशल मीडिया अपनी बात रखने का एक अच्छा जरिया है। इसलिए उसने प्रदेश से 100 प्रतिशत भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सोशल मीडिया पर जंग छेड़ी।

लेकिन उसे किसी ने तवज्जो नहीं दी। इसके चलते वह अपने चाचा और समर्थकों के साथ सीएम से इस विषय पर वार्ता करने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा। क्योंकि इससे पहले जब उसने सीएम से मिलने की कोशिश की तो अधिकारियों ने उसे भगा दिया।

आजमगढ़ जिला का रहने वाला है और पुलिसकर्मी है

अजय का कहना है कि जनता के बीच जो 70 साल पहले भ्रष्टाचार का बीज पिछली सरकारों और नेताओं ने बोया था उसे जड़ से समाप्त करने के लिए आज तक कोई आगे नहीं आया। प्रदेश और देश से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए वह अकेला शख्स है जो पहल कर लोगों को जागरूक कर रहा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अजय मूलरूप से आजमगढ़ जिला का रहने वाला है और पुलिसकर्मी है।

जो समाज में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने की एक सार्थक पहल कर रहा है। अजय शुक्ला ने अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन में खुद को कमान मैन बताया है। उसने कहा है कि सोशल मीडिया पर कोई एक्टिव रिस्पोंस नहीं मिलने के कारण उसने ये कदम उठाया है।

फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे बड़ी मुश्किल से सीएम से वार्ता कराने के आश्वासन पर पानी की टंकी से नीचे उतारा। भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग कर रहे लोगों ने कहा कि अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वह फिर कोई कदम उठा सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More