जहरीला पदार्थ खाकर महिला सिपाही पहुंची कोतवाली और फिर…

0

एक ओर जहां पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर समाज की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहने वाले पुलिसकर्मियों की आत्महत्याओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

लगातार मामले आ रहे सामने

पुलिसकर्मियों के सुसाइड करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कभी कोई पुलिसकर्मी खुद को गोली मारकर लेता है तो कोई फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है। फिर चाहे कारण ड्यूटी को लेकर तनाव हो या पारिवारिक क्लेश।

महिला सिपाही ने की आत्महत्या की कोशिश

ताजा मामला यूपी की राजधानी लखनऊ का सामने आया है, जहां हजरतगंज कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही ने मंगलवार रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। अचानक तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुधवार सुबह उसे छुट्टी दे दी गई। महिला सिपाही ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

हजरतगंज कोतवाली में तैनात सिपाही ने खाया जहरीला पदार्थ

जानकारी के मुताबिक, हजरतगंज कोतवाली में तैनात महिला सिपाही प्रियंका की करीब ढाई माह से पुलिस लाइन स्थित कोरोना सेल में ड्यूटी लगी है। प्रियंका हसनगंज के कुतुबपुर इलाके में किराए के मकान में रहती है।

जहरीला पदार्थ खाकर महिला सिपाही पहुंची कोतवाली

बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात वह हसनगंज कोतवाली में बदहवासी की हालत में पहुंची। उसे देखकर जब पुलिस वालों ने पूछा तो उसने बताया कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। आनन-फानन में इंस्पेक्टर हसनगंज अमरनाथ ने उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद : सिपाही ने की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग का था मामला

यह भी पढ़ें: पुलिस बैरक में फांसी के फंदे से लटक महिला सिपाही ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें: यूपी: नहीं थम रहा आत्महत्याओं का सिलसिला, एक और सिपाही ने लगाई फांसी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More