आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, 6 की मौत

0

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को सवारियों से भरी एक बस पलट गई जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हाइवे पुलिस और स्थानीय पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

डीसीएम  अनियंत्रित होकर पलट गई

मालूम हो कि, बुधवार की देर औरास थाना इलाके के रानीखेड़ा गांव के पास आगरा से लखनऊ की तरफ पाइप लदी डीसीएम जा रही तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। डीसीएम के पलटने से उसमें लदी पाइप सड़कों पर बिखर गई। जिसे किसी ने नहीं हटाया।

Also Read :  भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी ने बताया आखिर क्यों नही बनाती वो ‘बॉयफ्रेंड’

गुरुवार की तड़के सुबह लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार बस पाइप पर फिसलने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने से उसमें सवार करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस और हाइवे पुलिस ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर हाइवे को खाली कराया और मामूली रूप से घायलों को प्रथमिक उपचार के बाद घर भिजवा दिया। वहीं गंभीर रूप से घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More