जिलों के बाद अब मंडलों के नाम भी प्रयागराज और अयोध्या

0

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में करीब नौ प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद अब मंडलों के नाम भी प्रयागराज और अयोध्या कर दिया गया। साथ ही फैजाबाद जिले को भी अयोध्या किए जाने के प्रस्ताव को आधिकारिक रूप दे दिया गया।

वित्तविहीन शिक्षकों को मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किए जाएगा

इसके अलावा बैठक में अखिलेश सरकार के समय में वाराणसी राजघाट पुल में भगदड़ और हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी, इस मामले की न्यायिक जांच रिपोर्ट पर विचार किया गया। साथ ही 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती के मौके पर वित्तविहीन शिक्षकों को मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किए जाएगा।

1 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य है

18 मंडलों के एक एक शिक्षक को 25 25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा मक्का की 1700 रुपये एमएसपी तय की गई है। 20 रुपये प्रति क्विंटल अलग से ढुलाई दिया जाएगा। 20 जिलों में खरीद होगी। इस बार 214.9 करोड़ का बजट है। 1 लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य है।

राजकीय पॉलिटेक्निक फैजाबाद रोड पर दी गई है

चिकित्सा विश्विद्यालय की सेवा नियमावली में पांचवा संशोधन किया गया है। अब लेक्चरर की जगह असिस्टेंट प्रफेसर का पद होगा। साथ ही लखनऊ मेट्रो रेल को 48.03 वर्ग मीटर जमीन राजकीय पॉलिटेक्निक फैजाबाद रोड पर दी गई है। यह जमीन सब स्टेशन बनाने के लिए है।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए 130 भवन और अधिगृहीत किए जाएंगे। 166 पहले अधिग्रहण किया जा चुका है। इसके लिए 413 करोड़ का बजट है जिसमें 190 करोड़ जारी किया जा चुका है। नए मेडिकल कॉलेज सोसाइटी मोड में चलेंगे। मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में यह मॉडल लागू है । विभागीय मंत्री इसकी संचालन कमिटी के अध्यक्ष होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More